देहरादून: सीएम धामी की अपील मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आए श्रद्धालु

उत्तराखड में खराब मौसम के चलते चार धाम यात्रा प्रभावित हो रही है ।

देहरादून: सीएम धामी की अपील मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आए श्रद्धालु

उत्तराखड में खराब मौसम के चलते चार धाम यात्रा प्रभावित हो रही है । गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश और बर्फ़बारी के चलते यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा  यात्रियों के साथ साथ शासन और प्रशासन को भी उनकी सुरक्षा को देखते हुए काफी दिक्कते पेश आ रही है। खराब मौसम के कारण ही बीच में केदारनाथ की यात्रा स्थगित भी कर दी गयी थी। इसके अलावा अब  प्रशासन द्वारा भी अब 8 मई तक यात्रा के लिए नए यात्रियों का पंजीकरण बंद कर दिया गया हैं। इन सबके बावजूद यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिन यात्रियों का  पंजीकरण हो चुका वो इन हालातो में भी यात्रा के लिए पहुंच रहे है। स्थति को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आएं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ की यात्रा बाधित हुई थी। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ी है। बकौल धामी, मैंने बीच-बीच में यात्रियों से अपील की थी कि मौसम ठीक हो जाने के बाद ही वे यात्रा पर आएं। हम चाहते हैं कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन अब मौसम ठीक हो रहा है। फिर भी मैं यह कहना चाहता हूं कि देश-विदेश से जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, वे मौसम की जानकारी पहले प्राप्त कर लें। उसके बाद यात्रा पर आएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow