देहरादून : प्रदेश कांग्रेस की भीतरी कलह को शांत करने आज आ रहे हैं पुनिया

साल 2022 में उत्तराखंड राज्य में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी की जिस तरह बुरी हार हुई थी उसे पार्टी के वरिष्ठ नेता अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं।

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस की भीतरी कलह को शांत करने आज आ रहे हैं पुनिया

साल 2022 में उत्तराखंड राज्य में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी की जिस तरह बुरी हार हुई थी उसे पार्टी के वरिष्ठ नेता अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं। नेताओं के बीच तब से शुरू हुई बयानबाज़ी आज तक जारी है। इसके साथ ही  पार्टी के भीतर की गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है। अब क्योंकि छह महीने बाद ही राज्य में निकाय चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के भीतर मची इस कलह को शांत करना चाहती है।  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन पार्टी हाईकमान तक यह बात पहुंचाई थी। उनकी बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा किसी वरिष्ठ नेता को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजने का फैसला लिया था।  

इन्ही सब वजहों के चलते पार्टी हाईकमान की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सीडब्ल्यूसी के सदस्य पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा जा रहा है। पुनिया आज शनिवार की शाम को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सीधे हरिद्वार चले जाएंगे। वहां गंगा आरती में भाग लेेने के बाद वह देर शाम देहरादून आएंगे। इसके बाद वह रविवार को पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उनके साथ प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है की वह वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत भी करेंगे। जबकि इसके अगले दिन सोमवार को अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व एमएलए, पूर्व एमपी, प्रत्याशी रहे नेताओं को देहरादून बुलाया गया है। इसके अलावा जिलाध्यक्षों को भी बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है।

पिछले कुछ दिनों में पार्टी वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट के जिस तरह से पार्टी प्रभारी और संगठन को लेकर बयान दिए हैं। उसको लेकर पार्टी चिंतित है।  सूत्रों का कहना है की इन तीनों नेताओं की नाराजगी के कारणों को भी जाना जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया तीनों नेताओं से अलग से बातचीत कर सकते हैंं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow