पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले में निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग

VARANASI NEWS वाराणसी, 5 अप्रैल। काशी पत्रकार संघ ने बलिया के पेपर लींक मामले में वहां के तीन पत्रकारों की बिना विवेचना के हुई गिरफ्तारी की कड़ी भर्त्सना करते हुये इसे लोकतंत्र

पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले में निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग

VARANASI  NEWS वाराणसी, 5 अप्रैल। काशी पत्रकार संघ ने बलिया के पेपर लींक मामले में वहां के तीन पत्रकारों की बिना विवेचना के हुई गिरफ्तारी की कड़ी भर्त्सना करते हुये इसे लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पर सीधे प्रहार बताया है और प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। इस मामले में मंगलवार को अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र सिंह के नेतृत्व में काशी पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) श्री राम कुमार से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिलाया कि इस मामले में विवेचना चल रही है। यदि पत्रकार दोषी नहीं हैं तो उनकी तत्काल रिहाई सुनिश्चित की जायेगी। प्रतिनिधिमण्डल में संघ के महामंत्री डा॰ अत्रि भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी, कार्यसमिति सदस्य सर्वश्री जयनारायण मिश्र, रौशन जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव और मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी शामिल रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow