उप मुख्यमंत्री ने जन चौपाल लगाकर विकास कार्यों का किया सत्यापन

उप मुख्यमंत्री ने जन चौपाल लगाकर विकास कार्यों का किया सत्यापन

जनता से पूछा कि शासन की योजनाओं का मिल रहा है न खूब लाभ


VARANASI  वाराणसी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इन्टिग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमांड कंट्रोल के विभिन्न पटलों कॉविड कंट्रोल, नगर निगम, ट्रैफिक कंट्रोल तथा नव निर्मित सर्वलांस सेंटर के कार्य प्रणाली की जानकारी ली।


      नगर निगम के कमांड काउण्टर पर आपरेटर से प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण के बारे में पूछताछ करते हुए मौके पर मौजूद नगर आयुक्त को निर्देशित किया के शहर में पेयजल की किल्लत बताई जा रही है इसके निवारण के लिए आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार ट्रैफिक कंट्रोल पटल से जानकारी लेते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर से शहर के ट्रैफिक जाम वाले स्थलों के बारे में पूछा तथा वहां पर यातायात कर्मियों की संख्या बढ़ाने और किसी प्रकार के वाहन के पार्क ना किए जाने पर कड़ी निगाह रखने को कहा।

उन्होंने लोगों को गाइड करने और समझा कर वाहन न खड़ा करने के लिए बताने को कहा। कोविड कंट्रोल के लिये मौके पर उपस्थित सीएमओ से नये कोविड पेशेंट की जानकारी ली तथा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री पूछी और इलाज के लिए क्या कदम उठाए गये पूछा।


         इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चोलापुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गेहूं क्रय केंद्र के अलावा लालमन कोट स्थित गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। गोवंश आश्रय स्थल पर उन्होंने पशुओं के लिए पेयजल एवं चारा की उपलब्धता आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने गोवंश को माला एवं टीका लगाकर पूजन भी किया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान, सचिवव व सफाई कर्मी सहित लोगों से बात की एवं शासन के योजनाओं के सापेक्ष मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त की। ग्राम मंगोलेपुर में जन चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं का मिल रहे लाभ के बाबत लाभार्थियों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं का गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow