अलौकिक काशी में भव्य होगी देव दीपावली, जाह्नवी तट पर जगमगाएंगे 10 लाखसे ज्यादा 'सितारे'
वाराणसी, 6 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम वाराणसी पहुंचे। यहां सर्किट हाउस सभागार में उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने सोमवार को मनाये जाने वाले देव दीपावली पर्व को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने आगामी 17 नवम्बर से एक माह तक वाराणसी में आयोजित होने वाले "काशी-तमिल संगमम" की तैयारियों की समीक्षा की। इसके उपरांत सीएम नमो घाट से गंगा में रोरो पर सवार होकर देव दीपावली को लेकर की गयी सजावट का जायजा लिया।
अलौकिक काशी में भव्य होगी देव दीपावली, जाह्नवी तट पर जगमगाएंगे 10 लाखसे ज्यादा 'सितारे'
- वाराणसी की दिव्य-भव्य देव दीपावली सोमवार शाम
- कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में मनायी जाती है भव्य देव दीपावली
- योगी सरकार देव दीपावली पर काशी के घाटों पर जलाएगी 10 लाख दीप
- पूरे बनारस में जन सहभागिता से जलाए जाएंगे तकरीबन 21 लाख दीये
- काशी से जुड़ी महान विभूतियों को समर्पित होगा पहला दीया
- देश और दुनियाभर से काशी में जुटते हैं लाखों पर्यटक
- चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए होगा लेज़र शो
- ग्रीन आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाएंगे देव दीपावली देखने वाले सैलानी
- देव दीपावली पर वाराणसी के होटल, गेस्ट हाउस, बजरा, बोट व क्रूज़ हुए फुल
- जल, थल और नभ से अभेद घेरे में होगी शिव की नगरी काशी
- शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक सभी घाटों पर शुरू होगा दीप प्रज्ज्वलन
व…
[21:04, 11/6/2022] Ratnesh Rai: मुख्यमंत्री ने वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियों का लिया जायजा
- वाराणसी में सोमवार को मनायी जाएगी देव दीपावली
- सीएम योगी ने अफसरों संग की बैठक, दिये दिशानिर्देश
- काशी तमिल समागम को लेकर भी सीएम ने दिये दिशानिर्देश
- मुख्यमंत्री ने नमो घाट से गंगा में रोरो पर सवार होकर सभी घाटों की सजावट को देखा
- देव-दीपावली को हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाने के दिये निर्देश
वाराणसी, 6 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम वाराणसी पहुंचे। यहां सर्किट हाउस सभागार में उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने सोमवार को मनाये जाने वाले देव दीपावली पर्व को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने आगामी 17 नवम्बर से एक माह तक वाराणसी में आयोजित होने वाले "काशी-तमिल संगमम" की तैयारियों की समीक्षा की। इसके उपरांत सीएम नमो घाट से गंगा में रोरो पर सवार होकर देव दीपावली को लेकर की गयी सजावट का जायजा लिया।
काशी तमिल समागम से वर्चुअली जुडेंगे पीएम मोदी
इससे पहले सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक माह तक चलने वाले "काशी-तमिल संगमम" की सभी तैयारियां उच्चस्तरीय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा का उद्गम भगवान शिव से ही हुआ है, इसलिए काशी से अच्छा इस कार्यक्रम के लिए कोई दूसरा स्थान नहीं हो सकता। कार्यक्रम के दौरान आने वाले डेलिगेशन सदस्यों का स्वागत पहले दिन डमरू दल द्वारा तो दूसरे दिन वैदिक मंत्र उच्चारण से किया जाए। "काशी-तमिल संगमम" कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को वर्चुअल जुड़ेंगे।
देव दीपावली पर एनडीआरएफ को अलर्ट रहने के दिये निर्देश
उन्होंने देव दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने पर विशेष जोर देते हुए छुट्टा एवं घुमंतू पशुओं को नियंत्रित किये जाने का निर्देश दिया। मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता की कमी होने पर मुख्यमंत्री ने समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नशे की हालत में नौका संचालन न किए जाने की हिदायत देते हुए एनडीआरएफ एवं जल पुलिस के लोगों को पूरी तरह एक्टिव रहने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष जोर देते हुए कहा कि देव दीपावली के दौरान ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाए, उनका जनसामान्य के प्रति व्यवहार अच्छा हो। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था अवश्य होने पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, यहां पर पूरी दुनिया की निगाह लगी रहती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया
वाराणसी, 6 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियों का निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल काल भैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात कॉरीडोर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय व्यवस्था दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर में लगभग एक करोड़ रुपये धनराशि से हो रहे फूलों की सजावट को भी देखा और उसकी सराहना की।
What's Your Reaction?