संत अभयानंद गिरी की मनी पुण्यतिथि भक्तो ने किया भव्य भंडारा
श्री सिद्ध पीठ यमुनेश्वर आश्रम पंचायती कुआ कज्जाकपुरा टी रोड महंत श्री वैभव गिरी जी महाराजने बताया की ब्रह्मलीन महंत अभयानंद जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें मंडल के साधु महात्मा सन्यासी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया जिसमें मुख्य रुप से पंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अभी मुक्तानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में कार्य संपन्न हुआ जिसमें महात्मा साधु संतों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया
What's Your Reaction?