धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज ने मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस
धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज ने मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस
वाराणसी 11 दिसम्बर 2024। सुंदरपुर स्थित धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज का 22वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया जिसमें संस्था की छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन सम्पन्न कराया तथा भजन तथा कुलगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था की प्रबंधक श्रीमती अंजू जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह माध्यम है
जिसके द्वारा विरासत और भविष्य के लिए बेहतर मार्गदर्शन किया जाना संभव होता है। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है, इसी कड़ी में यह संस्थान आधुनिक शिक्षा और समृद्ध समाज की संकल्पना के लिए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर की चुनौतियों के अनुरूप पाठ्यक्रम निर्धारित करने का कार्य कर रहे हैं, जो निश्चित रूप से छात्राओं के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अवसर पर डॉ. प्रतिक्षा सिंह, डॉ. दीपिका यादव, डॉ. विनिता आत्रे. डॉ. गीता दूबे, डॉ. ममता पाण्डेय, डॉ. प्रवीण कुमार पाण्डेय, विभा सिंह, सुषमा सिंह सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्राओं की उपस्थित रही।
What's Your Reaction?