जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का किया निस्तारण

liveupweb,वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में औद्योगिक वातावरण को और मजबूत बनाए जाने पर जोर देते हुए उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का किया निस्तारण

चांदपुर औद्योगिक आस्थान में नाली निर्माण का कार्य लोनिवि द्वारा जब तक कराया जा रहा हैं, तब तक सफाई आदि का कार्य की जिम्मेदारी उसी की है

अवैध तरीके से संचालित ईट भट्टों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 1 माह के अंदर बंद कराया जाय-डीएम

      liveupweb,वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में औद्योगिक वातावरण को और मजबूत बनाए जाने पर जोर देते हुए उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने औद्योगिक आस्थान चांदपुर के आंतरिक मार्ग का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के अभियंता को कार्य में तेजी लाते हुए तत्काल कार्य को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उद्यमियों द्वारा नालियों को गंदे होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया कि जब तक नाली निर्माण का कार्य वह कर रहे हैं, तब तक सफाई आदि का कार्य की जिम्मेदारी उन्हीं की है। कार्य हैंडओवर होने तक समुचित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करवाएं।


        जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शनिवार को कैंप कार्यालय सभागार में जिला उद्योग बंधु के बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। औद्योगिक आस्थान चांदपुर की राजकीय भूमि पर स्थापित पोस्ट ऑफिस भवन जर्जर अवस्था में होने तथा इसकी नई बिल्डिंग बनाए जाने के संबंध में आईआईए द्वारा दिए गए शर्तो पर उद्यमियों द्वारा आपत्ति किए जाने पर जिलाधिकारी ने आईआईए के प्रस्ताव को निरस्त कर पोस्ट ऑफिस विभाग को भवन के मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान में साफ सफाई किए जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से इकाइयों से अपेक्षित धनराशि प्राप्त कर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने 30 मई को जिले में आयोजित होने वाले "अप्रेंटिसशिप मेला" को प्रभावी तरीके से कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक इसमे प्रतिभाग करें। ईट निर्माता परिषद द्वारा लॉक डाउन के दौरान कोयला मंगाये जाने हेतु पीसीएफ को दिये गये धनराशि वापस किये जाने की पूर्व में किये गया मांग के सापेक्ष पीसीएफ के अधिकारी को आगामी 10 दिन के अंदर प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अवैध तरीके से संचालित ईट भट्टों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 1 माह के अंदर बंद किये जाने हेतु उपजिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने का भी निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान करखियाव में स्थापित पारले जी कंपनी का संचालन वर्ष 2018 से होने के बावजूद यूपीसीडा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इकाई के संचालन से संबंधित कागजात उन्हें सोमवार तक कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। कागजात प्राप्त होने के तत्पश्चात दो-तीन दिन के अंदर प्रकरण का समाधान सुनिश्चित कराये। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों की अन्य समस्याओं को भी सुना तथा उसका मौके पर ही निस्तारण किया।
       बैठक में उपायुक्त उद्योग सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow