जनपद ने हासिल की 60 लाख से अधिक कोरोना डोज लगाने की बेमिसाल उपलब्धि

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 339 सत्रों में कुल 10,837 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 9,105 लाभार्थियों को प्रथम डोज

जनपद ने हासिल की 60 लाख से अधिक कोरोना डोज लगाने की बेमिसाल उपलब्धि

varanasinews -मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 339 सत्रों में कुल 10,837 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 9,105 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 1,404 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 328 लोगों को एहतियाती (प्रीकाशनरी) डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 12 से 14 वर्ष के 8,737 बच्चों, 15 से 17 वर्ष के कुल 543 किशोर-किशोरियों को, 18 से 44 वर्ष के 955 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 168 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 104 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।


      सीएमओ ने बताया कि इसके साथ ही जनपद वाराणसी ने शनिवार को कुल 60 लाख से भी कोरोना डोज़ लगाने की बेमिसाल उपलब्धि हासिल कर ली है। इसमें से 30,99,067 (104.3%) पहली डोज़ व 24,17,216 (81.3%) दूसरी डोज़ एवं 63,149 (107.9℅) प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,28,528 (88.6%) किशोरों को कोरोना की पहली डोज़ व 1,38,388 (53.7%) किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। इसके अलावा अबतक 12 से 14 वर्ष के कुल 54,433 (34.9%) बच्चों को कॉर्बिवैक्स का पहला टीका लगाया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow