मण्डल रेल प्रबंधक ने किया चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण द्वितीय प्रवेश द्वार (सेकंड एंट्री) के निर्माणाधीन प्रगति कार्य से हुए अवगत जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी,लखनऊ में भी आगमन हुआ

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
मण्डल रेल प्रबंधक ने किया चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
द्वितीय प्रवेश द्वार (सेकंड एंट्री) के निर्माणाधीन प्रगति कार्य से हुए अवगत
जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी,लखनऊ में भी आगमन हुआ

  उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग रेलवे स्टेशन री डेवलपमेंट के अंतर्गत द्वितीय प्रवेश द्वार (सेकंड एंट्री) का कार्य निरंतरता से प्रगति पर है I इस निर्माणाधीन कार्य के अंतर्गत प्रस्तावित यात्री सुविधाओं के निर्माण कार्य  एवं  संरचना संबंधी कार्यों की प्रगति से अवगत होने के लिए आज दिनांक 02 फरवरी 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा ने इंजीनियरिंग,विद्युत,वाणिज्य एवं  RLDA के अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर पहुंचकर सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं इस संबंध में अपने आवश्यक निर्देश पारित किए एवं सुझाव दिए I उन्होंने इन समस्त कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ  सम्पन्न करने की बात पर विशेष बल दिया I इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों के साथ ट्रेन मैनेजर, लोको पॉयलेट, सहायक लोको पॉयलेट एवं ट्रेन टिकट चेकिंग स्टाफ हेतु निर्माणाधीन किए जाने वाले 326 शय्याओं (बेड) वाले इंटीग्रेटेड रनिंग रूम/टी.टी.ई. रेस्ट हाउस की कार्य प्रगति को परखा I 

इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक का जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी,लखनऊ में भी आगमन हुआ एवं वहाँ पहुंचकर उन्होंने अकादमी के अधिकारियों के साथ दिनांक 12.02.24 से दिनांक 16.02.24 तक आयोजित होने वाली “आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट” के संबंध में की जाने वाले बैठक में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रकार की तैयारियों तथा व्यवस्थाओं के विषय में विभिन्न बिंदुओं पर मंत्रणा तथा विचार विमर्श किया I आज के इस निरीक्षण एवं बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री शिवेन्द्र शुक्ला सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपास्थित रहे I 

                                                                                             (रेखा शर्मा )
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
उत्तर रेलवे, लखनऊ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow