सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के लिए रुपयों के विवाद में हुई दोहरी हत्या, एक आरोपी यूपी पुलिस का सिपाही

SHAMLI NEWS  शामली में सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के नाम पर लिए गए रुपयों की वापसी पर हुए विवाद में पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई... आरोप है कि जिन लोगों ने हत्या की उनमें से एक उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान भी है...

सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के लिए रुपयों के विवाद में हुई दोहरी हत्या, एक आरोपी यूपी पुलिस का सिपाही
सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के लिए रुपयों के विवाद में हुई दोहरी हत्या, एक आरोपी यूपी पुलिस का सिपाही

SHAMLI NEWS  शामली में सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के नाम पर लिए गए रुपयों की वापसी पर हुए विवाद में पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई... आरोप है कि जिन लोगों ने हत्या की उनमें से एक उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान भी है...पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया... इस दोहरे हत्याकांड से जनपद शामली में सनसनी फैल गई... पुलिस ने आरोपी एक युवक को अपनी हिरासत में लिया है और उससे पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। 


कहते हैं कि जर, जोरू और जमीन के कारण अपराधी अपराधिक कृत्य को कारित करता है...शामली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है... यहां पर रुपयों के लेन-देन के विवाद में पिता व पुत्र की हत्या का हत्यारों ने जंगल में फेंक दिया और आरोपी फरार हो गए..

. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है...दरअसल आपको बता दें कि यह सनसनीखेज वारदात जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव सल्फा में घटित हुई है...

बताया जा रहा है मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर व हाल निवासी कंकरखेड़ा  मेरठ, भूपेंद्र व उसके पुत्र अर्जुन ने गांव सल्फ़ा निवासी यूवको से सरकारी नौकरी में भर्ती कराने को लेकर लाखों रुपए लिए थे...बताया जा रहा है रुपयों की वापसी की मांग पर दोनों पक्षों में कई बार मनमुटाव भी हुआ,

उसी को दूर करने के लिए मेरठ से चलकर भूपेंद्र व उसका पुत्र अर्जुन और उसकी मां सल्फा गांव में आई थी... पहले तो दोनों पक्षों में बातों ही बातों में विवाद हुआ और फिर पिता पुत्र को आरोपियों ने अपने घर पर ही बैठा लिया और उनकी मां को रुपया लेने के लिए मेरठ भेज दिया...बताया जा रहा है कि इसी बीच आरोपियों ने पिता भूपेंद्र व उसके बेटे अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी और

हत्या कर शव गांव के ही जंगल में फेंक कर फरार हो गए... एक साथ दो शव मिलने की सूचना से जनपद शामली में सनसनी फैल गई... मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया...

एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि इस मामले मे पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का शामली पुलिस दावा कर रही है...बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक युवक उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान है और वर्तमान में नोएडा के पुलिस लाइन में उसकी ड्यूटी लगी है पुलिस प्रत्येक पहलू पर जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow