डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरो थेरेपी स्ट ऑटिजम पर पुस्तक का हुआ लोकार्पण॥
वाराणसी । वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में महंत संतोष दास के द्वारा डॉक्टर मणिलाल विश्वकर्मा न्यूरोथेरेपिस्ट द्वारा लिखित डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपीस्ट नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर महंत संतोष दास ने मणिलाल विश्वकर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार मणिलाल जी बिना दवा के लोगों को ठीक कर रहे हैं वह काफी अद्भुत है और आज डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी पुस्तक लिखकर आने वाली पीढियां को एक नया दिशा मिलेगा ।
डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरो थेरेपिस्ट ऑटिज्म पर पुस्तक का हुआ लोकार्पण
वाराणसी । वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में महंत संतोष दास के द्वारा डॉक्टर मणिलाल विश्वकर्मा न्यूरो थैरेपिस्ट द्वारा लिखित डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरो थेरेपी स्ट नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर महंत संतोष दास ने मणिलाल विश्वकर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार मणिलाल जी बिना दवा के लोगों को ठीक कर रहे हैं
वह काफी अद्भुत है और आज डॉक्टर लाजपत राय मेहरा न्यूरो थेरेपी पुस्तक लिखकर आने वाली पीढियां को एक नया दिशा मिलेगा । वही मणिलाल विश्वकर्मा ने कहा कि कई वर्षों से लगातार बिना दवा के मरीज की सेवा न्यूरोथेरपीस्ट के माध्यम से कर रहा हूं और आज डॉक्टर लाजपत राय मेहरा स्मृति में यह पुस्तक लिखा हूं और हमारा सोच है कि इस पुस्तक के माध्यम से आने वाले पीढ़ी को एक नई दिशा मिले जिससे लोग बिना दवा के मरीजों को लाभ पहुंचा सके इस अवसर पर शहर के कई विशिष्टजन मौजूद रहे ।।
What's Your Reaction?