डॉक्टर नीलकंठ तिवारी का भगीरथ प्रयास के स्वच्छता अभियान का 71 दिन हुआ पूर्ण
वाराणसी 11अगस्त।आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 2 जून से 15 अगस्त तक 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से चलाया जा रहा है स्वच्छता के आज 71 दिन पूरे हुए।
वाराणसी 11अगस्त।आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 2 जून से 15 अगस्त तक 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से चलाया जा रहा है स्वच्छता के आज 71 दिन पूरे हुए।
स्वच्छता अभियान के 71 वे दिन आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ गंगानगर कॉलोनी क्षेत्र में स्वच्छता किया गया।
स्वच्छता के बाद 13 अगस्त से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के जन जागरूकता के लिए कार्यकर्ताओं ने वहीं से अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल तिरंगा यात्रा निकाल। यात्रा गंगानगर, भारद्वाजी टोला, सेवई मंडी, भदऊ, क्षेत्र में होते हुए गंगानगर वापस समाप्त हुआ।
यात्रा के बाद लहुराबीर पर संगठन के तय कार्यक्रम के अनुसार स्वातंत्र वीर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की सफाई की गयी और माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के बाद लहुराबीर से पुनः पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर घर घर तिरंगा वितरण किया गया और आजादी के अमृत महोत्सव में घर घर तिरंगा लगाने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, उपाध्यक्ष श्री आत्मा विश्वेश्वर,मण्डल अध्यक्षगण श्री नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया पार्षद शंकर साहू, ब्रजराज कुंवर श्रीवास्तव आशु पूर्व विष्णु यादव, संदीप केसरी मंडल महामंत्री संजय केसरी राजीव सिंह डब्बू महावीर तिवारी प्रदीप तिवारी शिवम शर्मा कुमार विश्वास मुन्ना कसेरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?