शिक्षक ही नही माता पिता दोनो की भूमिका निभाते हैं डॉ० राजीव

वाराणसी, 4 सितम्बर। प्राचीन नगरी काशी विद्वानों, आचार्यों, संतों और त्यागियों से भरी पड़ी है। काशी के इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डॉ० राजीव श्रीवास्तव ने कूड़ा बीनने वाले एवं वंचित मुसहर समाज के बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारित कर उनके जीवन को बदलने में 35 वर्षों से अनवरत लगे हैं। 900 से अधिक बच्चों को एक अभिभावक की तरह पालन-पोषण कर शिक्षित कर चुके हैं।

शिक्षक ही नही माता पिता दोनो की भूमिका निभाते हैं डॉ० राजीव

<शिक्षक दिवस स्पेशल>

शिक्षक ही नही माता पिता दोनो की भूमिका निभाते हैं डॉ० राजीव
कूड़ा बीनने वाले और मुसहरों के बच्चों को विद्यावान बनाने में लगे हैं
नेता दल बदलते हैं, डॉक्टर दिल बदलते हैं और डॉ० राजीव जीवन बदलते हैं

वाराणसी, 4 सितम्बर। प्राचीन नगरी काशी विद्वानों, आचार्यों, संतों और त्यागियों से भरी पड़ी है। काशी के इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डॉ० राजीव श्रीवास्तव ने कूड़ा बीनने वाले एवं वंचित मुसहर समाज के बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारित कर उनके जीवन को बदलने में 35 वर्षों से अनवरत लगे हैं।

900 से अधिक बच्चों को एक अभिभावक की तरह पालन-पोषण कर शिक्षित कर चुके हैं। स्टेशन पर बच्चों को पढ़ाने के लिए 1988 में विशाल भारत संस्थान की स्थापना की। बच्चों को शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्ति का संस्कार देने के लिए सुभाष भवन एवं सुभाष मन्दिर की स्थापना की जहाँ बच्चों की आवश्यकताएं पूरी होती है।

शिक्षा के लिए समर्पित व्यक्तित्व डॉ० राजीव अपना पूरा वेतन दान कर देते हैं। बेसहारा बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाये इसके लिए डॉ० राजीव ने सन्यास ले लिया ताकि अपने निजी जीवन को सुख सुविधाओं से दूर रख सकें।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इतिहास के शिक्षक के रूप में इतने लोकप्रिय हैं कि उनके क्लास में अन्य विषयों के भी विद्यार्थी क्लास करते हैं। अपने विद्यार्थियों से एक अभिभावक की तरह व्यवहार करने वाले डॉ० राजीव उनके प्रत्येक संकट में उनके साथ खड़े रहते हैं। कई ऐसे भी विद्यर्थी हैं जो बीएचयू में पढ़ने आये और गुरुजी के साथ ही रहने लगे।

सन्यास लेने के बाद नाम से कम गुरुजी के सम्बोधन से ही पहचाने जाते हैं। बच्चों के लिए तो बाउजी ही हैं। गुरुकुल परम्परा में विश्वास रखने वाले गुरुजी हर धर्म और जाति के बच्चों के साथ भोजन करते हैं। सुभाष भवन सामुदायिक रहन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं।

सुभाष भवन में हिन्दू मुस्लिम अनुसूचित समाज के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं और एक ही भोजनालय में भोजन करते हैं। धर्म जाति का कोई भेद नहीं है, यही तो एक गुरु का काम है।

इसलिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विद्यर्थी अपने गुरुजी के लिए कहते हैं- नेता दल बदलते हैं, डॉक्टर दिल बदलते हैं और डॉ० राजीव जीवन बदलते हैं।

वंचित समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले डॉ० राजीव 900 से अधिक बच्चों के अभिभावक हैं। बहुत बच्चे बड़े होकर राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर देश के लिए अपनी लघु योगदान दे रहे हैं।

एक आदर्श शिक्षक के रुप में जीवन जीने वाले डॉ० राजीव बताते हैं कि लोग एक दो बच्चों के पिता होंगे, मैं तो सैकड़ों बच्चों का पिता हूँ जो मुझे छोड़कर जाने वाला कैरियर नहीं बनाते बल्कि मेरे साथ रहने का उपक्रम करते हैं।

मैं दुनियां का सबसे अधिक सौभाग्यशाली पिता और शिक्षक हूँ जिसके बच्चे और शिष्य राष्ट्रनिर्माण में लगे हैं। डॉ० राजीव ने प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं आध्यात्मिक गुरु इन्द्रेश कुमार से रामपंथ में दीक्षा ली और अनुसूचित समाज को दीक्षित कर पुजारी बनाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।

शिक्षा का अर्थ ही समानता, बंधुत्व और प्रेम है। नफरत का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षा का अर्थ नहीं समझते।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow