डॉ सुबाष चन्द्र की प्रथम कृति "महामना मालवीय एवं हिन्दू धर्म" का हुआ लोकार्पण

डॉ सुबाष चन्द्र की प्रथम कृति "महामना मालवीय एवं हिन्दू धर्म" का हुआ लोकार्पण

डॉ सुबाष चन्द्र की प्रथम कृति "महामना मालवीय एवं हिन्दू धर्म" का हुआ लोकार्पण
वाराणसी। सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 51 शक्तिपीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग महासमागम में आज वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार डॉ सुबाष चंद्र की प्रथम कृति "महामना मालवीय एवं हिंदू धर्म" का लोकार्पण प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी के द्वारा किया गया। डॉक्टर सुबाष चंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक से लेकर एचडी दर्शनशास्त्र तक के समयांतराल  में मालवीय जी के विचारों से गहराई तक जुड़े एवं सनातन धर्म के प्रति मालवीय जी की सोच से प्रेरित होकर "महामना मालवीय एवं हिंदू धर्म" नामक पुस्तक लिखी, डॉ सुबाष चंद्र को साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में काशी रत्न ,यू पी गौरव रत्न, काशी विश्वनाथ शिरोमणि सम्मान, हिंदी साहित्य रत्न, साहित्य शिल्पी एवं काशी भूषण सम्मान सहित कई अन्य सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।


    इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ रमन त्रिपाठी,मधुकर मिश्रा, गिरीश चंद पांडेय, मधुलिका राय, झरना मुखर्जी,भोलानाथ त्रिपाठी, प्रकाश श्रीवास्तव गणेश जी,सुष्मिता सेठ, पूनम मिश्रा, श्रीकांत पांडेय,शंकर बोस,नसीम निशा, सुषमा जौनपुरी,डॉ प्रशांत, अमलेश शुक्ला, सुषमा सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow