मक्खनपुर थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लुटेरा गैंग लीडर को अन्य साथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार
फिरोजाबाद में लूट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। थाना मक्खनपुर पुलिस जब चेकिंग अभियान चला रही थी तो मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोका गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो युवक के पैर में लगी।
मक्खनपुर थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लुटेरा गैंग लीडर को अन्य साथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार
थाना मक्खनपुर लुटेरा गैंग लीडर अन्य साथियों के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से दो तमंचा और 07 मोबाइल फोन बरामद
फिरोजाबाद में लूट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। थाना मक्खनपुर पुलिस जब चेकिंग अभियान चला रही थी तो मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोका गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो युवक के पैर में लगी। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि फिरोजाबाद के एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है इसी के तहत थाना मक्खनपुर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लुटेरे साती पुल सर्विस रोड पर खड़े है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तभी एक युवक मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने पूछ्ना चाहा तो वह भागने लगा। तभी युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस बाल - बाल बच गई वहीं जबाबी फायरिंग करने से युवक घायल हो गया। जब पुलिस घायल को लेकर अस्पताल जा रही थी उसी दौरान युवक ने अपना नाम अजय उर्फ पकौड़ी पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी भट्टा वाली गली थाना उत्तर फिरोजाबाद बताया उसने अपने सदस्यों को भी बताया कि वह भी वही खड़े है जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए अलग - अलग स्थानों से सात आरोपियों को भी दबोच लिया पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पवन पुत्र विनोद, दीपक पुत्र सुरेन्द्र, बाबी पुत्र जमील, आसिफ पुत्र जमील, शिवा उर्फ पंजाबी, अजय शंकर पुत्र ज्योति सिंह, प्रशांत पुत्र राजवीर निवासी फिरोजाबाद बताया पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा मय जिंदा कारतूस, सात मोबाइल, एक मोटर साइकिल, एक ऑटो लूट के रूपये, गाडियों की 8 बैटरियां एव अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। वहीं लुटेरे हाइवे किनारे खडे ट्रकों के शीशे उतारकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं फिलहाल घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वहीं आगे की कार्यवाही जारी है।
बाइट- एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह
What's Your Reaction?






