भाजपा नेत्री हुमा बानो के प्रयास से गरीबों को मिल रही शिक्षा

varanasi वाराणसी - देश के सभी वर्गो के सभी लोगों को शिक्षित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्देश्य के क्रम में मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा वाराणसी के की संस्थाओं ने उठाया है।

भाजपा नेत्री हुमा बानो के  प्रयास से गरीबों  को मिल रही शिक्षा

 

भाजपा नेत्री हुमा बानो के  प्रयास से गरीबों  को मिल रही शिक्षा  varanasi वाराणसी - देश के सभी वर्गो के सभी लोगों को शिक्षित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्देश्य के क्रम में मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा वाराणसी के की संस्थाओं ने उठाया है।

इसी क्रम में रामा पूरा स्थित  भवन में आशा ट्रस्ट, देव एक्सेल फाउंडेशन एवं पूर्वांचल विकास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में  गरीब बच्चों को निशुल्क  शिक्षा दी जाती है।जिससे प्रधानमंत्री मोदी जी के पढेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया स्लोगन पर कार्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा होता दिखाई दे रहा है।

संयुक्त संस्थाओं द्वारा चलाए जाने वाली निःशुल्क शिक्षा क्लासेज का उद्धघाटन समाज सेवी वल्लभाचार्य  जी के द्वारा किया गया। निःशुल्क शिक्षा क्लासेज अभियान भवन के उद्घाटन के बाद बच्चो को देव एक्सेल फाउंडेशन  के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह की ओर से स्वस्थ रहने हेतु डाबर च्यवनप्राश ,शहद एवं लिखने पढ़ने के लिए कापी व पेंसिल के साथ साथ सेनिटाइसर और ब्रश का वितरण भी किया गया। जिससे शिक्षा अभियान के साथ साथ स्वस्थ भारत मिशन में भी छोटा सा सहयोग किया किया गया। इस निशुल्क शिक्षा अभियान उद्घाटन के दौरान प्रमुख रूप से  समाज सेविका व भाजपा नेत्री  हुमा बानो एवं समाज सेवक डाक्टर गुफरान जावेद  आदि लोगो उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow