खबर का असर, मुहूर्त रेजिडेंशियल नामक होटल व वैवाहिक लान से उतरा साईन बोर्ड
अवैध होटल व लान की होती थी ऑनलाइन बुकिंग वाराणसी। भवन सं.बी 31/34-ए के स्वामी महावीर प्रसाद पर बड़ा गृहकर बकाये की वसूली के लिए नगर निगम की टीम भवन सं. बी 31/34 पर नोटिस चस्पा कर बीते मंगलवार को उस भवन के कुछ चुनिंदा दुकानों के शटर को सील कर दिया था, जिसे तीन दिनो बाद ही शुक्रवार को नगर निगम ने दुकान का सील खोलकर मुक्त कर दिया। परन्तु उस भवन में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल व वैवाहिक लान पर नगर निगम व विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है
खबर का असर, मुहूर्त रेजिडेंशियल नामक होटल व वैवाहिक लान से उतरा साईन बोर्ड
अवैध होटल व लान की होती थी ऑनलाइन बुकिंग
वाराणसी। भवन सं.बी 31/34-ए के स्वामी महावीर प्रसाद पर बड़ा गृहकर बकाये की वसूली के लिए नगर निगम की टीम भवन सं. बी 31/34 पर नोटिस चस्पा कर बीते मंगलवार को उस भवन के कुछ चुनिंदा दुकानों के शटर को सील कर दिया था, जिसे तीन दिनो बाद ही शुक्रवार को नगर निगम ने दुकान का सील खोलकर मुक्त कर दिया। परन्तु उस भवन में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल व वैवाहिक लान पर नगर निगम व विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप तथाकथित भवन स्वामी ने मुहूर्त रेजिडेंशियल नामक होटल व वैवाहिक लान से साईनबोर्ड हटा कर झांसा देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगो में जबरदस्त गुस्सा है।
चौवन बिस्वा में फैला भवन सं. बी 31/34 का गृहकर 446 रूपया वार्षिक है, जिसका भुगतान नियमित ढंग से भवन स्वामी द्वारा किया गया है। परन्तु उक्त भवन के अन्दर बिना मानक व बिना परमिशन के अवैध रूप से मुहूर्त रेजिडेंशियल नामक होटल व वैवाहिक लान का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है, जिसकी बुकिंग के लिए गुगल पर आनलाईन का भी सहारा लिया जाता है। जिसमे फर्जी तरीके की फोटो दिखाकर मुहूर्त रेजिडेंशियल नामक होटल की ओर पर्यटको को आकर्षित कर छल किया जा रहा है। जिसकी भनक लगते ही नगरनिगम व विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसना शुरू किया तो आनन-फानन में होटल संचालक ने नगरनिगम व विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से बचने के लिए मुहूर्त रेजिडेंशियल नामक होटल से साईनबोर्ड हटा दिया।
What's Your Reaction?