विशाल जनसभा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत एवं देंगे बधाई

इस निमित्त व्यापक स्तर पर तैयारियों का दौर जारी है। एक और जहां मंडल, शक्ति केंद्रों पर बैठकों दौर चल रहा है वहीं दूसरी और जिले एवं महानगर की चल रही बैठकों के क्रम में आज गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न हुई।

विशाल जनसभा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत एवं देंगे बधाई

विशाल जनसभा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत एवं देंगे बधाई
********
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष की बैठक हुई संपन्न
******** 
एक लाख के लक्ष्य को लेकर बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ मंथन
********
        वाराणसी 12 दिसंबर:- विशाल जनसभा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे एवं बधाई देंगे।
         इस निमित्त व्यापक स्तर पर तैयारियों का दौर जारी है। एक और जहां मंडल, शक्ति केंद्रों पर बैठकों दौर चल रहा है वहीं दूसरी और जिले एवं महानगर की चल रही बैठकों के क्रम में आज गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न हुई।


           बैठक में प्रधानमंत्री जी के दो दिवसीय कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रथम दिन 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री जी का दो कार्यक्रम  है जिनमें प्रथम छोटा कंटिंग मेमोरियल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदर्शनी का अवलोकन व सायंकाल नमो घाट पर काशी तमिल संगमम कार्यक्रम आयोजित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इसी तरह दूसरे दिन 18 दिसम्बर को उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर में आयोजित कार्यक्रम एवं सेवापुरी के बरकी में आयोजित विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

       क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित है और हम सबको इस बात कि चिंता करनी है कि प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम सफल हो एवं जनसभा ऐतिहासिक हो। कहा कि पार्टी ने एक लाख के लक्ष्य के साथ अपनी गतिविधियां प्रारम्भ कर दी है। बताया कि इस जनसभा में वाराणसी जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः शहर दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, सेवापुरी, रोहनिया, अजगरा, पिंडरा एवं शिवपुर की जनता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।


    बैठक में संख्या की दृष्टि से जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये सुझावों को लिपिबद्ध किया गया।
       बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया
        बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक गण डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी.राम, केदारनाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, वीणा पांडेय, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहल्ले, मृदुला जायसवाल,डॉ शिवनाथ यादव, अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,  संतोष सोलापुरकर,जगदीश त्रिपाठी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow