सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अतिरिक्त प्रयोग कर प्रयास किया जा रहा है-अपर पुलिस उपायुक्त यातायात

वाराणसी। नदेसर से अन्ध्ररापुल के तरफ चार पहिया वाहनों को कन्ट्रोल तरीके से स्लाइन्डिंग बैरियर के माध्यम से नियत्रंण कर भेजा जा रहा है। नदेसर से अन्ध्रापुल की तरफ चार पहिया वाहन जाने से धौसाबाद सड़क जो चौकाघाट चौराहे पर जाता है तथा उसी पर प्रतिदिन लगभग 600 से 750 मीटर तक यातायात का दबाव बना रहता था जो अब बिलकुल सामान्य हो गया है। नयी व्यवस्था से चौकाघाट चौराहे पर यातायात का दबाव कम हुआ है।

सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अतिरिक्त प्रयोग कर प्रयास किया जा रहा है-अपर पुलिस उपायुक्त यातायात

सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अतिरिक्त प्रयोग कर प्रयास किया जा रहा है-अपर पुलिस उपायुक्त यातायात

नदेसर से अन्ध्ररापुल के तरफ चार पहिया वाहनों को कन्ट्रोल तरीके से स्लाइन्डिंग बैरियर के माध्यम से नियत्रंण कर भेजा जा रहा है

      वाराणसी। नदेसर से अन्ध्ररापुल के तरफ चार पहिया वाहनों को कन्ट्रोल तरीके से स्लाइन्डिंग बैरियर के माध्यम से नियत्रंण कर भेजा जा रहा है। नदेसर से अन्ध्रापुल की तरफ चार पहिया वाहन जाने से धौसाबाद सड़क जो चौकाघाट चौराहे पर जाता है तथा उसी पर प्रतिदिन लगभग 600 से 750 मीटर तक यातायात का दबाव बना रहता था जो अब बिलकुल सामान्य हो गया है। नयी व्यवस्था से चौकाघाट चौराहे पर यातायात का दबाव कम हुआ है। 


     उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पूरी ने बताया कि अन्धरापुल से इमाम चौराहा कट तक यातायात का दबाव बन रहा है, जिसका कारण अन्ध्रापुल से निकास का रास्ता सकरा होना है। वर्तमान में काशी तमिल समागम का आयोजन वाराणसी शहर में चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए अन्यधिक संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु वाराणसी शहर में आगमन कर रहे है, विभिन्न वैवाहिक मागलिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले ज्यादातर लोग अपने निजी वाहनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन बरात लगाने, अग्निवीर भर्ती रैली तथा तमिल समागम होने के कारण अत्यधिक जनसमूदाय द्वारा शहर में भ्रमण किया जा रहा है, जिसका कारण शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात का दबाव बढ़ गया था। इसके अतिरिक्त वाराणसी शहर में बाहर से आने वाले वाहनों द्वारा भी शहर की सड़को पर आवागमन किया जाता है। यातायात दबाव को अतिरिक्त रूट डायवर्जन व अतिरिक्त यातायात पुलिस बल तथा स्थानीय पुलिस बल के माध्यम से सामान्य कराया जा रहा है। समय-समय पर यातायात के दबाव को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अतिरिक्त प्रयोग कर यातायात व्यवस्था को सुगम संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ नये प्रयोग का


यातायात पुलिस बल लगाकर यातायात के दबाव पर नियंत्रण का अथक प्रयास किया जाता है, जिससे यातायात सामान्य रह और आम जनमानस, पर्यटक व श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow