फाइलेरिया उन्मूलन में जुटी सरिता मिश्रा का प्रयास हो रहा सार्थक , न खाने वाले भी खाने लगे लगे दवा

gazipur गाजीपुर जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा घर घर जाकर लोगो को दवाख़िलाई जा रही है लेकिन कुछ लोगोंद्वारा किसीन किसी बहाना बनाकर दवा खाने से इंकारकर दिया जा रहा है लेकिन पीसी आई की सरिता मिश्रा इंकार करने वालो को किसी तरहयह बताया जारहा है

फाइलेरिया उन्मूलन में जुटी सरिता मिश्रा का प्रयास हो रहा सार्थक , न खाने वाले भी खाने लगे  लगे दवा

gazipur गाजीपुर जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा घर घर जाकर लोगो को दवाख़िलाई जा रही है लेकिन कुछ लोगोंद्वारा किसीन किसी बहाना बनाकर दवा खाने से इंकारकर दिया जा रहा है लेकिन पीसी आई की सरिता मिश्रा इंकार करने वालो को किसी तरहयह बताया जारहा है  फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी ही और

 उससे आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित हो सकती है इसी का उदहारण रहा  gazipurके सैदपुर ब्लॉक अंतर्गत वार्ड नं 7 मोतीलाल नगर   कालोनी के 11 घरों के द्वारा दवा खाने से  इनकार किए गए  परिवार के सदस्यों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में सरिता मिश्रा  द्वारा बताकर जागरूक किया गया

और और दवा न खाने के बारे  में पूछा गया घरों के मुखियाओं के द्वारा बताया गया कि कोई बीमारी नहीं है, तो दवा कैसे खा लें  उक्त की सूचना के आधार पर  पीसीआई के सरिता मिश्रा द्वारा  इनकार घरों में जाकर मुखिया से मिलकर फाइलेरिया बीमारी और बचाव के बारे में  और गुणवत्ता की जानकारी  देते  हुए समझाया गया हैं ,

 मुखिया महेंद्र निषाद 52  सहित 6 सदस्य दवा खाने के लिए आएं जिसमे गौतम ,जानवी, सत्यम, शिवम, गोविंदा, समेत सभी लोग फाइलेरिया बीमारी के बारे में जानकर  दवा खाने के लिए आगे आएं,2..मुखिया मन्नी देवी समेत 18 सदस्य दवा खाने के लिए सामने आए हैं काशी नाथ, विवेक, प्रमिला, समेत सभी ने दवा खाया है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow