प्रदेश भर में मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज ( शंकरगढ ) आज पूरे देश मे इस्लाम के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। चारो तरफ रौनक नज़र आ रही है। पूरे शहर मोहल्लों को मस्जीदो को सजाया गया है।

प्रदेश भर में मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाया गया

पूरे यमुनानगर के हर कस्बे,मोहल्लों एवं गांवों में ईद मिलादुन्नबी की रौनक देखने को मिली

मुस्लिम भाइयों ने चार दिन पहले एक व्यापारी के पुत्र के अपरहण के बाद हुए हत्या के कारण सादगी से निकाला जुलूस

प्रयागराज ( शंकरगढ ) आज पूरे देश मे इस्लाम के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। चारो तरफ रौनक नज़र आ रही है। पूरे शहर मोहल्लों को मस्जीदो को सजाया गया है।

इसी क्रम में प्रयागराज जनपद के यमुनानगर इलाके नगर पंचायतों एवं गांवों में भी ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया जा रहा है। दो दिन पहले से मुस्लिम मोहल्लों गावो एवं कस्बों को सलीके से सजाया गया। आज सुबह से ही रौनक देखने को मिली छोटे छोटे बच्चे में अलग ही उत्साह देखने को मिला। यमुनानगर इलाके के शंकरगढ नगरपंचायत, गौहनिया,जारी,कोरांव नगरपंचायत,माण्डा,मेजा,सिरसा एवं भारतगंज इलाके में ईद मिलादुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाया गया।

 नगरपंचायत शंकरगढ में मुस्लिम भाइयों ने एक मिसाल पेश किया तीन 4 दिन पहले एक व्यापारी के मासूम बच्चे की अपरहण के बाद हत्या कर दिया गया था। इसलिए मुस्लिम भाइयों ने सादगी से जुलूस को  सुबह 10 बजे जुलूस निकाला जब जुलूस रामभवन चौराहा पर पहुँचा तो डीजे को बंद करके सदर बाजार से सादगी से जुलूस को निकाला जब जुलूस आधे बाजार पहुंच गया तो डीजे की आवाज़ को धीमा करके मुस्लिम भाइयों ने नात शरीफ पढ़ते हुए जुलुस को आगे बढ़ाया।

इस मौके पर पेश इमाम गुलाम नबी आजाद,जमील खान कल्लू पूर्व जिलापंचायत सदस्य, सफीक अहमद जानू सभासद,इसरार अहमद बड़े बाबू,दीवान जी,डॉ. इजहार अहमद,हाफिज सलीम, हाजी समीउल्ला,महमूद अली पूर्व सभासद सहित सैकड़ों मुस्लिम भाई मौजूद रहे।ग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow