मुल्क में अमन-चैन  की दुआ के साथ वाराणसी में अदा हुई ईद की नामाज

varanasi वाराणसी । पवित्र माह रमजान के खत्म होने के बाद मंगलवार को ईद मनाई गई । शहर की सभी मस्जिदों में नामाज अदा की गई । नामाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर मुबारकबाद दी ।

मुल्क में अमन-चैन  की दुआ के साथ वाराणसी में अदा हुई ईद की नामाज

varanasi वाराणसी । पवित्र माह रमजान के खत्म होने के बाद मंगलवार को ईद मनाई गई । शहर की सभी मस्जिदों में नामाज अदा की गई । नामाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर मुबारकबाद दी । 

शहर के मुस्लिम इलाकों मदनपुरा, दालमंडी, नई सड़क, बेनियाबाग, औरंगाबाद, कालिमहाल, पितरकुंडा, लल्लापुरा, काशी विद्यापीठ ईदगाह, अर्दली बाजार, दोशीपुरा, कोयला बाजार, बड़ी बाजार, पीलीकोठी, जैतपुरा, पुराना पुल, सरैया, लाट,  मुकिमगंज, चौहट्टा, प्रह्लादघाट, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब आदि शहरी इलाकों के साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में भी ईद की नामाज अकीदत के साथ अदा की गई ।


नामाज के बाद मस्जिदों से मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की गई । इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिज़ अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow