14 गुना बढ़े रोजगार मेले, 27 गुना नियोक्ता बढ़े, तीन गुना ज्यादा मिला रोजगार

वाराणसी, 27 अक्टूबर। युवाओं को अब नौकरी खोजने के लिए अपने शहर से दूर भटकना नहीं पड़ रहा है। नौकरी देने वाले खुद उनके पास आ रहे हैं, बस उन्हें अपनी योग्यता दिखाना है। पूर्वांचल के युवाओं के लिए बीते कुछ साल में रोजगार के नये अवसर बढ़े हैं। कोरोना काल में घर से दूर नौकरी करने वालों की परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया था कि आने वाले समय में नौकरियां उनके शहर या प्रदेश में ही मिलेंगी। अब ये वादा धीरे-धीरे अपने मुकाम तक पहुंच रहा है। आंकड़ों के अनुसार बीते सात साल में वाराणसी क्षेत्र में 14 गुना ज्यादा रोजगार मेले आयोजित किये गये हैं, इनमें नौकरी देने वाली कंपनियों की संख्या भी 27 गुना बढ़ गई है। साथ ही युवाओं को रोजगार देने के मामलों में भी तीन गुना ज्यादा की बढ़ोतरी हुर्ह है।

14 गुना बढ़े रोजगार मेले, 27 गुना नियोक्ता बढ़े, तीन गुना ज्यादा मिला रोजगार

14 गुना बढ़े रोजगार मेले, 27 गुना नियोक्ता बढ़े, तीन गुना ज्यादा मिला रोजगार

- पूर्वांचल के युवाओं को अपने शहर और आसपास मिल रही नौकरियां
 
- मोदी-योगी सरकार में युवाओं को उनके ही शहर में रोजगार देने का संकल्प हो रहा साकार
 
- पहले से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियां रोजगार मेलों में ले रही हैं हिस्सा

वाराणसी, 27 अक्टूबर। युवाओं को अब नौकरी खोजने के लिए अपने शहर से दूर भटकना नहीं पड़ रहा है। नौकरी देने वाले खुद उनके पास आ रहे हैं, बस उन्हें अपनी योग्यता दिखाना है। पूर्वांचल के युवाओं के लिए बीते कुछ साल में रोजगार के नये अवसर बढ़े हैं। कोरोना काल में घर से दूर नौकरी करने वालों की परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया था कि आने वाले समय में नौकरियां उनके शहर या प्रदेश में ही मिलेंगी। अब ये वादा धीरे-धीरे अपने मुकाम तक पहुंच रहा है। आंकड़ों के अनुसार बीते सात साल में वाराणसी क्षेत्र में 14 गुना ज्यादा रोजगार मेले आयोजित किये गये हैं, इनमें नौकरी देने वाली कंपनियों की संख्या भी 27 गुना बढ़ गई है। साथ ही युवाओं को रोजगार देने के मामलों में भी तीन गुना ज्यादा की बढ़ोतरी हुर्ह है।

वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि 2014 से अब तक तीन गुना ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है। सेवायोजन कार्यालय के आकड़ों के मुताबिक 2014 से 2022 तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या 173 है, जिसमे 8,98,420 युवाओं ने भाग लिया है और 1526 नियोक्ताओं ने इसमें भाग लिया। इनमें राष्ट्रीकृत बैंक, जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी, प्रतिष्ठित सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनी के अलावा कई नामी गिरामी मल्टीनेशनल कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए आ चुकी हैं।

रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह के अनुसार अबतक 62,584 अभ्यर्थियों को नौकरी यहां से मिल चुकी है। अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार और अधिकतम 45 हज़ार प्रतिमाह तक की नौकरी यहां आयोजित रोजगार मेलों में मिली है। उन्होंने बताया कि कोविड के समय घर से दूर नौकरी कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस रोज़गार मेलों का एक उद्देश्य ये भी है की युवाओं को उनके शहर, आस पास या प्रदेश में ही नौकरियां मिलें। रोजगार मेला प्रभारी के अनुसार यहां टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, सर्विस सेक्टर, रियल स्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, एजुकेशन जैसे सेक्टर से जुडी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेने लगी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow