रंगों से उकेरा - कैसी हो अपने शहर की परिवहन व्यवस्था

रंगों से उकेरा - कैसी हो अपने शहर की परिवहन व्यवस्था

रंगों से उकेरा - कैसी हो अपने शहर की परिवहन व्यवस्था

स्वच्छ और समावेशी शहरी परिवहन के विषय पर पोस्टर मेकिंग का आयोजन हुआ

हरित सफ़र अभियान से जुड़ कर शहरी यातायात के विषय पोस्टर्स के माध्यम से किया जागरूक

बनारस को प्रदूषण मुक्त शहरी परिवहन व्यवस्था के लिए युवा हुए एकजुट

युवाओं ने स्वच्छ यातायात की मांग को पोस्टर्स में उतारा

आज दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को क्लाइमेट एजेंडा द्वारा संचालित हरित सफ़र अभियान के अंतर्गत मधुबन पार्क, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छ एवं समावेशी शहरी परिवहन व्यवस्था के विषय पर पोस्टर मेकिंग और सभा का आयोजन किया गया। हरित सफ़र अभियान शहरी परिवहन प्रणाली को स्वच्छ ईंधन से संचालित और समावेशी बनाने की ओर लक्षित है।

पोस्टर मेकिंग और सभा के दौरान युवाओं ने स्वच्छ, सुविधाजनक, किफ़ायती और सभी वर्गों के लिए के समान परिवहन व्यवस्था के विषय पर स्लोगन राइटिंग और पेंटिंग कर के अपनी मांगों को दर्शाया। शहरों में बढ़ती जनसँख्या को देखते हुए जन जागरूकता गतिविधियों में तेज़ी लाने की ज़रूरत है जिससे बेहतर शहरी परिवहन व्यवस्था में सरकार की भूमिका के साथ साथ आम जनता की भी सीधे भागीदारी संभव हो सके।

“युवाओं से संवाद करते हुए, क्लाइमेट एजेंडा की डायरेक्टर एकता शेखर ने बताया कि शहरी परिवहन का विषय शहरी योजना का ही ज़रूरी भाग है। बेहतर सुविधा के लिए बनारस समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है। लेकिन स्वच्छ शहरी परिवहन के लिए ज़रूरी आधारभूत संरचना जैसे पैदल चलने के लिए फुटपाथ, साइकिल चालकों के लिए साइकिल लेन, सड़कों और गलियों में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट, बस स्टॉप्स, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन समेत कई ऐसी मुलभुत आवशकताएं हैं जो शहरी योजना का भाग नहीं बन पाती। इसके लिए ज़रूरी है कि शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी सरकारी विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इत्यादि विभाग आपसी सामंजस्य के साथ शहरी योजना में उपरोक्त मांगों पर एक साथ काम करने के लिए आगे आयें।“

इस कार्यक्रम का संयोजन क्लाइमेट एजेंडा से जुड़े युवाओं ने कियाl इस कार्यक्रम में अर्पित तिवारी, अनुभव कश्यप, अर्पिता सिंह,  निदा बानो, हिमांशु कुमार, पवन सोनकर, अमन यादव, कृष्णा सिंह, हिमांशु सिंह, मंजीत कश्यप, निधि यादव, मायरा कबीर, नीलमणि, इज़्मत अंसारी, आशुतोष, शिवम समेत अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लियाl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow