महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं से संबंधित शिकायती पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित हो- रामसखी कठेरिया
varanasi वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या रामसखी कठेरिया ने महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं से संबंधित शिकायती पत्रों का निस्तारण तत्काल एवं प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु उन्हें उपलब्ध कराया जाए अथवा उनके पास पूर्व से भी लंबित पड़े हैं, उनका निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर शीघ्र सुनिश्चित कराएं।
महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं से संबंधित शिकायती पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित हो- रामसखी कठेरिया
varanasi वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या रामसखी कठेरिया ने महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं से संबंधित शिकायती पत्रों का निस्तारण तत्काल एवं प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु उन्हें उपलब्ध कराया जाए अथवा उनके पास पूर्व से भी लंबित पड़े हैं, उनका निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर शीघ्र सुनिश्चित कराएं।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या रामसखी कठेरिया बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में जन सुनवाई कर रही थी। इस दौरान भेलूपुर की निशा झा द्वारा अपने ससुराल पक्ष द्वारा उत्पीड़न करने तथा घर से निकाल दिए जाने पर कार्यवाही की मांग पर मौके पर मौजूद जिला विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए पीड़िता निशा झा को बुधवार को कचहरी स्थित अपने न्यायालय कक्ष में आवेदन सहित बुलाया है।
उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष एवं उनके पति को बुलाकर समझौते का प्रयास किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। इंडस्ट्रियल स्टेट, महेशपुर निवासी शशि तिवारी द्वारा थाना रोहनिया अंतर्गत ग्राम केसरीपुर में उनके मृत पति शिवानंद तिवारी, जिनकी मृत्यु अक्टूबर, 2020 में कोरोना से हो गई है द्वारा उनके व उनकी देवरानी के नाम से बैनामा से क्रय किये गए भूखंड, जिसका दाखिल खारिज भी हो गया है पर
कालोनाइजर द्वारा अब तक कब्जा न देने तथा हीलाहवाली किए जाने की जानकारी पर उपजिलाधिकारी, राजातालाब को तत्काल कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। मंडुआडीह थाना अंतर्गत कंदवा निवासी रिंकू द्वारा चौकी प्रभारी अदलपुरा द्वारा उन्हें झूठी एवं फर्जी मुकदमे में फसाये जाने की जानकारी पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जन सुनवाई के दौरान प्राप्त 14 शिकायती पत्रों पर कार्रवाई किए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया।
बैठक में जिला विधिक सचिव कुमुद लता त्रिपाठी के अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला महिला कल्याण अधिकारी, पुलिस सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वाराणसी
स्वच्छ भारत मिशन के फेज 2 तहत लाभार्थी के खाते में सीधे जाएगा पैसा
अब शौचालय बनवाने के लिए प्रधान और सचिव के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
पात्र लाभार्थी सीधे अब पंचायती राज के ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकता है ऑनलाइन आवेदन
स्वच्छ भारत मिशन फेज -2 योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ
स्वच्छ भारत मिशन फेज -2, स्वच्छ भारत मिशन वन का अपडेटेड वर्जन है
स्पायरिंग विलेज, मॉडल विलेज और राइजिंग विलेज इन तीन कैटेगरी में बांटा जा रहा है ग्राम पंचायतों को
जिले में अब तक करीब 2 लाख 50 हजार शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए है
शौचालय की मरम्मत के लिए भी लाभार्थी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
लाभार्थी के खाते में सीधे शौचालय की धनराशि 6-6 हजार करके दो किस्तों में 12 हजार दिया जाएगा
बाइट - राघवेंद्र कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी, वाराणसी
What's Your Reaction?