इंद्र देवता भी नहीं रोक पाए डॉ नीलकंठ तिवारी का स्वच्छता अभियान 50वें दिन बारिश के बीच चला अभियान
दिनांक 21 जुलाई।आजादी के अमृत महोत्सव में माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में 2 जून से 15 अगस्त तक 75 दिवसीय लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के अलग मुहल्लो में यह स्वच्छता का कार्यक्रम किया जा रहा। साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जनजागरण भी किया जा रहा है।
इंद्र देवता भी नहीं रोक पाए डॉ नीलकंठ तिवारी का स्वच्छता अभियान 50वें दिन बारिश के बीच चला अभियान
50 वें दिन कोतवाली थाना परिसर में स्वच्छता।
भारी बारिश के बीच विधायक ने स्वच्छता किया।
दिनांक 21 जुलाई।आजादी के अमृत महोत्सव में माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में 2 जून से 15 अगस्त तक 75 दिवसीय लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र के अलग मुहल्लो में यह स्वच्छता का कार्यक्रम किया जा रहा। साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जनजागरण भी किया जा रहा है।
आज लगातार 2जून से चल रहे स्वच्छता के 50 दिन पूर्ण हुए।
आज स्वच्छता के 50 वें दिन भारी बारिश के बीच विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कोतवाली थाना परिसर में स्वच्छता किया। स्वच्छता के दौरान काफ़ी गन्दगी, दिवालों पर बड़े बड़े पेड़ निकले थे, नालिया बजबजा रही थी। यह दृश्य देखकर स्वच्छता में शामिल ए सी पी एवं थाना प्रभारी को एवं नगर निगम के कर्मचारियों को लगातार स्वच्छता चलाकर परिसर को पूर्ण स्वच्छ करने का निर्देश दिया।
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को स्वयं थाना परिसरों में स्वच्छता के निरिक्षण का सुझाव दिया एवं यह भी सुझाव दिया की सभी थाना परिसरों के स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार दिया जाना चाहिए। डॉ तिवारी ने पुलिस आयुक्त से वार्ता में कहा की स्वच्छता माननीय प्रधानमंत्री का प्रिय विषय है इसलिए उनके संसदीय क्षेत्र में हर जगह स्वच्छता रहनी चाहिए।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, ए सी पी कोतवाली, थाना प्रभारी कोतवाली,नलिन नयन मिश्र, मनोज यादव, साहब लाल सेठ, शंकर शाहू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?