इवेंट मैनेजर एक माह से लापता बहने तलाश में के दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर
वाराणसी;- संस्कार ग्रुप के नाम से इवेंट कंपनी चलाने वाले दीपक शर्मा विगत 21 अक्टूबर को अचानक नाटी इमली गणेश मंडप से लापता हो जाते हैं उसे दिन सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया की सुर्खियां बने दिवाकर शर्मा के परिजन आज भी उनकी तलाश में दर-दर ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं दिवाकर शर्मा की दो बहने पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें दिवाकर शर्मा की जानकारी की जगह सिर्फ अधिकारियों का आश्वासन की घुट्टी ही मिल रही है
वाराणसी;- संस्कार ग्रुप के नाम से इवेंट कंपनी चलाने वाले दीपक शर्मा विगत 21 अक्टूबर को अचानक नाटी इमली गणेश मंडप से लापता हो जाते हैं उसे दिन सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया की सुर्खियां बने दिवाकर शर्मा के परिजन आज भी उनकी तलाश में दर-दर ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं दिवाकर शर्मा की दो बहने पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें दिवाकर शर्मा की जानकारी की जगह सिर्फ अधिकारियों का आश्वासन की घुट्टी ही मिल रही है
वही भाई की तलाश में दर दर भटक रही दोनो बहनो ने पूरी घटना के पीछे ने दिवाकर के पार्टनरों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जिम्मेदार बताया घटना के बारे में बताया जाता है कि वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के अनत इमली इलाके से दिवाकर शर्मा 21 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक लापता हो जाते हैं जिसकी सूचना स्थानीय थाना चेतगंज को दी जाती है लेकिन थाना चेतगंज द्वारा आदमपुर थाने का प्रकरण बताते हुए पीड़ितों को आदमपुर थाने भेज दिया जाता है तो दूसरी तरफ आदमपुर थाने की पुलिस दिवाकर शर्मा को तलाशने की जगह उनके मूल निवास के थाना क्षेत्र थाना सारनाथ का प्रकरण बताते हुए
थाना सारनाथ भेज दी जाती है जहां पर 2 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई की बात करती है लेकिन सारनाथ पुलिस द्वारा भी दिवाकर शर्मा का कोई अता-पता नहीं मिलने से परिजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है तो वहीं पर जिन्होंने पुलिस आयुक्त से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया लेकिन पुलिस आयुक्त ने भी किसी ठोस करवाई की जगह दोनों बहनों को सिर्फ आश्वासन की गुटी पिलाई है जिसके कारण स्पष्ट होता है कि भले ही पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम चलाएं लेकिन करवाई के नाम पर शून्य ही नजर आती है
What's Your Reaction?