मन की बात के 110 वे episode में 108 संस्करणों की लगी प्रदर्शनी

नदेसर स्थित होटल रिगार्ड में भाजपा नेता डॉक्टर राकेश त्रिवेदी के संयोजन में वृहद रूप से मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के 108 संस्करणों के समग्र कांटेंट की प्रदर्शिनी  लगायी गयी

मन की बात के 110 वे episode में 108 संस्करणों की लगी प्रदर्शनी

मन की बात के 110 वे episode में 108 संस्करणों की लगी प्रदर्शनी
***********
वाराणसी 25 फरवरी:- नदेसर स्थित होटल रिगार्ड में भाजपा नेता डॉक्टर राकेश त्रिवेदी के संयोजन में वृहद रूप से मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के 108 संस्करणों के समग्र कांटेंट की प्रदर्शिनी  लगायी गयी जिसे देखने के लिए पूर्वान्ह से ही लोगो के आने का सिलसिला जारी रहा जो अपरान्ह तक चला लोगो ने बड़े उत्साह से इस प्रदर्शनी को देखा।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने 2014 से 2024 तक अपने मन की बात में जो जो महत्वपूर्ण बातें कही है, जिस भी विषय पर बात की है उसको हमने इस सेक्शन में, हर महीने की मन की बात के लिए एक डिजाइन बनाया है.

 प्रधानमंत्री जी की हर मन की बात, माला के एक मनके की तरह है और 108 मनकों की माला होती है.

108 अंक का भारतीय संस्कृति और हमारे धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है.

 प्रधानमंत्री जी ने 31 दिसंबर 2023 को मन की बात के 108 वें संस्करण का प्रसारण किया.

मन की बात के 108 मनको की माला पूर्ण हुई.

यह माला इस देश के लाखों करोड़ों लोगों की भावनाओं को दर्शाती है, लोगों के मन के भाव को हमारे सामने पेश करती हैं, देश के बहुत ही महत्वपूर्ण गंभीर विषयों, लोगों द्वारा किए गए कार्य को हमारे सामने रखती है और लोगों को प्रेरणा देती है.

       कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अनुप श्रीवास्तव,नवरतन राठी, अरविंद मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, अशोक यादव,संजीव सिंह बिल्लू,अनंत मिश्रा,महेन्द्र गौतम,सतीश पाण्डेय ,देवेन्द्र सिंह, शेष नाथ सिंह, अरविन्द पाण्डेय, मनोज शर्मा,अंकुर अग्रवाल, शशांक शेखर त्रिपाठी, दिनेश कालरा,सिद्धनाथ शर्मा, राजेंद्र यादव, राजेश त्रिवेदी,गंगा सागर उपाध्याय, शैलेश जी,मनोज दुबे,विनोद सिंह,अभिष्ठ गौड़,अश्विनी पाण्डेय,बृजेश चौरसिया,विजय शंकर पाण्डेय, पंकज सिंह,पंकज मिश्रा, विशाल,उमंग,प्रशांत,रेखा देवी,नेहा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
भवदीय
नवरतन राठी
मीडिया प्रभारी
काशी क्षेत्र

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow