प्रांतीय  अध्यक्ष व  पूर्व विधायक  अजय राय  की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस जनने चिंता  जताते पुलिस आयुक्त को सौपा ज्ञापन

शनिवार :- आज दिनांक 17 दिसम्बर को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस आयुक्त   से मुलाकात कर  कर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय व उनके परिवार जनों की सुरक्षा की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन डीसीपी मुख्यालय अमित कुमार को सौंपा।

प्रांतीय  अध्यक्ष व  पूर्व विधायक  अजय राय  की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस  जनो ने  चिंता  जताते पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन  पत्र 


शनिवार :- आज दिनांक 17 दिसम्बर को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस आयुक्त   से मुलाकात कर  कर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय व उनके परिवार जनों की सुरक्षा की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन डीसीपी मुख्यालय अमित कुमार को सौंपा।


ज्ञापन सौंपने के उपरांत अध्यक्ष द्वय ने बताया कि पिछले दिनों न्यायालय द्वारा कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की दृणता व मजबूती के कारण 10 वर्ष की सजा व 5 लाख का जुर्माना लगाया गया,हम सब वाराणसी के कांग्रेस जन अपने नेता व पांच बार के विधायक पूर्व मंत्री अजय राय व उनके परिवार जनों की सुरक्षा की चिन्ता हो रही हैं,क्योंकि प्रशासन द्वारा गैंगस्टर में लगाये गए 5 मुकदमों में 4 में दोषमुक्त हो चुके मुख्तार सिर्फ स्व.अवधेष राय के मुकदमे में अजय राय की गवाही हो पाने के कारण सम्भव हो पाया एशे में द्वेष के कारण भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो इसके बाबत प्रशासन को पहले ही आगाह कर सुरक्षा की मुक्कमल ब्यवस्था की मांग की गयी।।


उक्त अवसर पर राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,रेखा शर्मा,फसाहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,अशोक सिंह,हसन मेहदी कब्बन,विनय शडेजा,अफजाल अंसारी,लोकेश सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,किशन यादव,कल्पनाथ शर्मा,रामजी गुप्ता,कृषणा लाल गौड़,उज्जेर अंसारी,विकास पाण्डेय, नवीन पटवानी,समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow