फास्ट टैग ने खोला राज सिगरा सिगरा पुलिस को मिली सफलता लाखों की चोरी का हुआ खुलासा चार  अंतर्राज्यीय चोर बिहार से गिरफ्तार लाखों का माल बरामद

वाराणसी:- घटना के बारे में बताया जाता है कि विगत 15 फरवरी को सिगरा थाना क्षेत्र के अनुपूनर नगर निवासी विमलेश वर्मा के घर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर नगदी सहित लाखों का माल उड़ा दिया था सिगरा पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी सबसे पहले सिगरा पुलिस ने आंखों नगर कॉलोनी के अपार्टमेंट में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली तब सिगरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंडाला जिसमें यह साफ देखने को मिला कि तीन युवक कमरे का ताला तोड़ फ्लैट अपार्टमेंट में घुसे और फिर पैदल ही बाहर निकले

फास्ट टैग ने खोला राज सिगरा सिगरा पुलिस को मिली सफलता लाखों की चोरी का हुआ खुलासा चार अंतर राज्य चोर बिहार से गिरफ्तार लाखों का माल बरामद


 वाराणसी:- घटना के बारे में बताया जाता है कि विगत 15 फरवरी को सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा  नगर निवासी विमलेश वर्मा के घर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर नगदी सहित लाखों का माल उड़ा दिया था सिगरा पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी सबसे पहले सिगरा पुलिस ने अन्नपूर्णा  नगर    नगर कॉलोनी के अपार्टमेंट में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की लेकिन

उसे कोई सफलता नहीं मिली तब सिगरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला  जिसमें यह साफ देखने को मिला कि तीन युवक कमरे का ताला तोड़ फ्लैट अपार्टमेंट में घुसे और फिर पैदल ही बाहर निकले लेकिन बाहर निकलते ही उन्हें लेने एक इनोवा कार आई

और सभी इस इनोवा कार में बैठकर कैंट रेलवे स्टेशन से होते हुए मोहनिया बिहार बॉर्डर को क्रास  कर बिहार चले गए क्योंकि मोहनिया टोल टैक्स पर चोरों द्वारा फास्टैग का इस्तेमाल किया गया था फिर फास्टैग से सिगरा पुलिस ने मोबाइल नंबर प्राप्त कर प्राप्त हुए नंबर को सर्विलांस से के माध्यम से पता कर पटना बिहार के सुल्तानगंज गांव पहुंच गई जहां पर चार चोर एक साथ मिले और उनसे चोरी के समस्त नगद और जेवरात बरामद कर लिए गए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow