एलेन करियर इंस्टीट्यूट पर Fir(मुकदमा) दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
एलेन करियर इंस्टीट्यूट पर Fir(मुकदमा) दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
शैक्षणिक वातावरण में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में स्तर किस प्रकार से गिर गया है इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब वाराणसी के प्रसिद्ध आकाश इंस्टीट्यूट ने एलेन करियर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना भेलूपुर में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की मांग की आकाश इंस्टीट्यूट के विष्णु देव तिवारी का आरोप है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एलेन कैरियर इंस्टिट्यूट धोखाधड़ी और जालसाजी करके उनकी संस्था के अध्यापकों को न सिर्फ तोड़ने का काम कर रहा है बल्कि शैक्षणिक वातावरण को भी दूषित करने का काम एलन कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा किया जा रहा है जिस पर उन्होंने वाराणसी की भेलूपुर पर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग की है| आकाश इंस्टीट्यूट के निदेशक विष्णु तिवारी का यह भी आरोप है कि एलेन करियर इंस्टीट्यूट ने कोटा में जिस प्रकार की शिक्षा दी उससे काफी छात्र-छात्राओं ने हाथ हतोत्साहित होकर आत्महत्या कर ली जिसके कारण कोटा में इंस्टिट्यूट बंद कर एलेन करियर इंस्टीट्यूट ने अन्य शहरों में अच्छे इंस्टीट्यूट की शैक्षणिक वातावरण को खराब करने का काम कर रही है जिसके कारण उन्हें मजबूरन या मुकदमा पंजीकृत करना पड़ा है
आकाश इंस्टिट्यूट दुर्गाकुंड के प्रबंधक विष्णु देव तिवारी ने की पत्रकार वार्ता एल एन इंस्टिट्यूट पर लगाएं आरोप।
वाराणसी ;- आकाश इंस्टीट्यूट दुर्गाकुंड के प्रबंधक विष्णु देव तिवारी ने एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता अपने टीचरों को लेकर की । जो की एल एन कोचिंग के भड़काने पर उनके इंस्टीट्यूट में बिना कोई नोटिस दिए चले गए। प्रबंधक विष्णु देव तिवारी ने 13 शिक्षकों के ऊपर भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है एवं उनका आरोप है कि एलन कोचिंग मैं आकाश इंस्टीट्यूट से गए हुए टीचरों के द्वारा बच्चों को भी भड़काने का कार्य कर रहे हैं और काउंसलर से उन्हें फोन करा कर अपनी कोचिंग सेंटर में बुलाने का कार्य करते हैं ।। आकाश इंस्टीट्यूट की टीचर एग्रीमेंट तोड़कर एलेन कोचिंग को ज्वाइन किए हैं जिससे आकाश इंस्टीट्यूट की छवि को खराब करने का कार्य कर रहे हैं प्रबंधक विष्णु देव तिवारी ने प्रशासन से अपील की है कि इसमें सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।।
What's Your Reaction?






