फरीदाबाद: फैक्ट्री से लोहा चोरी का आरोपी तीन साथियों सहित गिरफ्तार

फरीदाबाद, 24 फरवरी। क्राइम ब्रांच 56 ने 22 लाख रुपये कीमत के लोहा चोरी के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 16.5 टन लोहा, 59000 रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त दो आयशर कैंटर बरामद किया है।

फरीदाबाद: फैक्ट्री से लोहा चोरी का आरोपी तीन साथियों सहित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 24 फरवरी। क्राइम ब्रांच 56 ने 22 लाख रुपये कीमत के लोहा चोरी के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 16.5 टन लोहा, 59000 रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त दो आयशर कैंटर बरामद किया है। 
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहसिन खान, साहिल, पवन तथा राहुल का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के नंगला के रहने वाले हैं। इस मामले में अभी आरोपी श्रवण फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। विगत 14 फरवरी को डबुआ थाना अंतर्गत बाजडी गांव स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कंपनी से 16.5 टन लोहा चोरी किया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से मामले में शामिल आरोपी साहिल को 15 फरवरी को सरूरपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। 
इसके पश्चात 18 फरवरी को वारदात के मुख्य आरोपी कबाड़ी मोहसिन तथा राहुल व पवन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोहसिन को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि अन्य तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहसिन की सरूरपुर में कबाड़ी की दुकान है। आरोपी पवन आयशर कैंटर मालिक के यहां ड्राइवरी का काम करता है। आरोपी राहुल इनका दोस्त है, वहीं आरोपी साहिल तथा श्रवण बालाजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। आरोपी ने बताया कि रात के समय फैक्ट्री बंद रहती है। फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए साहिल और श्रवण फैक्ट्री में गार्ड के तौर पर तैनात रहते हैं। सुरक्षा गार्डों ने कबाड़ी मोहसिन को बताया कि फैक्ट्री में ई-रिक्शा बनाने की लोहे की पाइप है, जिसके पश्चात आरोपी मोहसिन ने फैक्ट्री में चोरी की योजना बनाई और अपने साथी आरोपी पवन को इसमें शामिल कर लिया। 
आरोपी पवन ड्राइवरी का काम करता था जो अपने मालिक को बताए बिना दो कैंटर लेकर आया और 12-13 फरवरी की रात आरोपी मोहसिन, पवन, राहुल ने सुरक्षा गार्ड साहिल तथा श्रवण के साथ मिलकर फैक्ट्री से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी कैंटर को वापस उसी स्थान पर छोड़ आए ताकि किसी को शक ना हो। वारदात के अगले दिन आरोपी मोहसिन ने आरोपी साहिल को 55,000 रुपये तथा लोहे के 305 पाइप, आरोपी पवन को 15000 तथा आरोपी राहुल को 10000 रुपये उनके काम के लिए दिए। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पूरा 16.5 टन लोहा व आरोपी साहिल पवन तथा राहुल के कब्जे से 59000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow