फरीदाबाद: हथियारों के बल पर कारोबारी की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद, 13 फरवरी। सेक्टर-55 में रहने वाले एक कारोबारी की पत्नी और बच्चों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुजेसर क्षेत्र के जीवनगर गांव गोंछी निवासी फिरोज और गोविंदा के रूप में हुई है।
फरीदाबाद, 13 फरवरी। सेक्टर-55 में रहने वाले एक कारोबारी की पत्नी और बच्चों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुजेसर क्षेत्र के जीवनगर गांव गोंछी निवासी फिरोज और गोविंदा के रूप में हुई है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले करीब एक सप्ताह तक रेकी की थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। महज 15 मिनट में बदमाश कारोबारी के घर में घुसकर लाखों की नकदी व गहने लूटकर फरार हो गए थे।
सेक्टर-55 निवासी बबीता के पति राजकुमार की सोहना रोड पर बाइक की एजेंसी है। विगत 4 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे वह ऑफिस चले गए। घर में दोनों बच्चे बेटा लक्ष्य व बेटी मान्या थी। करीब सवा 10 बजे घर पर दो अनजान मुंह पर मफलर बांधे हुए घर में घुस आए और आते ही घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। दोनों ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू बच्चों की गर्दन पर रख दिए और कहा अलमारी की चाबी निकाल और जो भी कुछ इसमें रखा है हमें दे दे, नहीं तो तुझे व तेरे बच्चो को जान से मार देंगे। बदमाशों ने पिस्तौल भी ले रखी थी। उन्होंने अलमारी खुलवाकर उसमें रखे दो लाख रुपये व सोने के गहने लूट लिए।
बदमाशों ने बबीता व दोनों बच्चों को चाकू की नोक पर बाथरूम के अंदर बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगाकर कमरे का टीवी तेज आवाज में चला कर फरार हो गए थे। मोबाइल भी बाहर वाले कमरे में फेंका था। तीनों दिनभर बाथरूम में बंद रहे। बीच-बीच में बाथरूम की खिड़की से काफी आवाजें लगाई लेकिन किसी को सुनाई नहीं पड़ी। शाम करीब पौने आठ बजे जब मामा शिवदत्त दूध देने के लिए घर पर आए तब उन्होंने गेट खोला और पुलिस बुलाई। डीसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि मुख्य आरोपी फिरोज पुत्र इस्लाम एक वर्कशॉप पर वेल्डिंग आदि करने का काम करता है, जबकि उसका साथी गोविंदा प्लास्टिक लोहे इत्यादि का काम करता है। दोनों ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था। इनसे पूछताछ कर लूटे गए गहने आदि बरामद किए जाएंगे।
What's Your Reaction?