गाजीपुर में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम ग्राम प्रधानों ने दवा खाकर ,गाँव वालो दवा खाने के लिए किया प्रेरित

GAZIPUR सैदपुर अंतर्गत गाँव अमेहता प्रधान राकेश मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 12 मई को को स्वयम फाइलेरिया रोधी दवा जनता के समक्ष खाकर उद्घाटन किया गया है

गाजीपुर में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम ग्राम प्रधानों  ने दवा खाकर ,गाँव  वालो दवा खाने के लिए किया प्रेरित

GAZIPUR सैदपुर अंतर्गत  गाँव अमेहता  प्रधान राकेश मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 12 मई को  को स्वयम फाइलेरिया रोधी दवा  जनता के समक्ष खाकर उद्घाटन किया गया है

 जिसमे मौजूद आशा/आंगनबाड़ी, व कोटेदार सन्तोष , उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान्यचार्य संतोष सिंह भी मौजूद रहें , ग्राम प्रधान के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और जनता को दवा खाने व खिलने के लिए आग्रह भी प्रधान द्वारा किया गया है और आशा/आंगनबाड़ी कार्यकता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया घर घर  दवा खिलाने हेतु गाँव वासी को समझाया गया है  कि आशा के समक्ष ही दवा का सेवन करना अनिवार्य है

ग्राम पंचायत हंसराजपुर में ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र कुमार के फाइलेरिया रोधी दवा खाकर किया उद्धघाटन किया गया है  तथा  फाइलेरिया की दवा गांव के सम्मानित नागरिक विजय बहादुर सिंह को एवं ग्राम प्रधान स्वयम खाकर कर के शुरुआत की गई इस अवसर पर आशा बहू देवंती देवी उपस्थित थी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow