भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ द्वारा वित्तीय जागरूकता अभियान का आयोजन
G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तत्वावधान में, चौथी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक 13-14 सितंबर, 2023 को वाराणसी में आयोजित की जा रही है। इसके अनुरूप भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ द्वारा 10-15 सितंबर, 2023 के दौरान विभिन्न घरेलू आउटरीच और जन भागीदारी (जेबी) कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ द्वारा वित्तीय जागरूकता अभियान का आयोजन
G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तत्वावधान में, चौथी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक 13-14 सितंबर, 2023 को वाराणसी में आयोजित की जा रही है। इसके अनुरूप भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ द्वारा 10-15 सितंबर, 2023 के दौरान विभिन्न घरेलू आउटरीच और जन भागीदारी (जेबी) कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ द्वारा 13 सितंबर, 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया, वाराणसी में स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (एफएलपी) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों और 40 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक महोदय, डॉ. बालु केंचप्पा; उप महाप्रबंधक, श्री राकेश दुबे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया की प्रधानाचार्या के स्वागत भाषण से हुई।
डॉ. बालू केंचप्पा, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ ने अपने मुख्य सम्बोधन में वित्तीय साक्षरता एवं G20 इंडिया प्रेसीडेंसी पर जानकारी साझा की तथा कम उम्र से ही बचत की आदत डालने के महत्व और लाभों पर ज़ोर दिया।
उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य और भूमिका, बैंक नोटों की सुरक्षा विशेषताएं, केवाईसी मानदंड, धन का इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण, चेक बुक सुविधा, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम आदि के बारे में जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री. राकेश दुबे, उप-महाप्रबंधक, वि.स.वि.वि, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ के द्वारा प्रतिभागियों को फोन, ई-मेल और एसएमएस द्वारा धोखाधड़ी की घटनाओं, शिकायत निवारण तंत्र सहित बैंकिंग लोकपाल योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री मार्कण्डेय चतुर्वेदी, सहायक महाप्रबंधक, वि.स.वि.वि, भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से वित्तीय साक्षरता पहल, बैंकिंग एवं निवेश से संबंधित विभिन्न अवधारणाओं, नोट वापसी नियमों, आदि के बारे में जागरूक किया और प्रतिभागियों को बचत खाते, सावधि खाते, चालू खाते जैसे विभिन्न प्रकार के खातों के बारे में जानकारी दी। प्रतिभागियों मे वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए संबन्धित सामग्री वितरित की गईं।
इसके साथ ही आने वाले दिनों में, वाराणसी के विभिन्न घाटों पर- राजेंद्र प्रसाद घाट (14.09.2023 सुबह 10:00 बजे), नमो घाट (14.09.2023 शाम 4:00 बजे), चेत सिंह घाट (15.09.2023 सुबह 10:00 बजे) और ललिता घाट (15.09.2023 शाम 4:00 बजे), - नुक्कड़ नाटक शो, कठपुतली शो, जादू शो और लोक गीतों का मंचन किया जाएगा जिससे वित्तीय साक्षरता से संबंधित संदेश जन सामान्य तक पहुंच सके।
What's Your Reaction?