वाराणसी के चेतगंज पूजा पंडाल में लगी आग, टला हादसा

वाराणसी के चेतगंज पूजा पंडाल में लगी आग, टला हादसा

वाराणसी। भदोही के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल में भीषण अग्निकांड को लेकर बरती जा रही सावधानियों के बीच सोमवार को चेतगंज स्थित पूजा पंडाल में आग लग गई। इससे पंडाल में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि आग बुझाने के उपकरण पूजा समिति के पास थे। लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पा लिया। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। भदोही अग्निकांड के बाद बनारस में एक हादसा टल गया।


घटना दोपहर की है। उस समय पूजा पंडाल में आयोजक और पूजा समिति के लोग थे। प्रतिमा के पास दीपक जलाया गया था। हवन सामग्री भी रखी थी। इसी दौरान आसपास रखे सामान में आग लग गई। आग लगने के तत्काल बाद समिति के लोगों की नजर पड़ गई। उन्होंने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। तब तक पूरे पंडाल में धुआ भर गया था। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने समिति के लोगों को हिदायत दी कि दीपक या हवन कुंड के आसपास ज्वलनशील पदार्थ न रखें। 


वैसे प्रशासन सुबह से पंडालों में घूमकर सभी पूजा समितियों को निर्देश दिये। अभी यह क्रम चल ही रहा था कि चेतगंज में आग लगने की घटना हो गई। संयोग ही था कि घटना दिन में हुई जब भीड़ नही थी। शाम को भीड़ के दौरान यदि आग लगती तो हालात बिगड़ सकते थे। वैसे चेतगंज कंट्रोल रूम के पास ही फायर ब्रिगेड के तमाम उपकरण रखे हुए हैं। यहां फायर बिग्रेड के पास अग्निशमन के हाईटेक उपकरण और प्रशिक्षित कर्मचारी हैं। हालांकि आज ही पूजा समितियों के लिए आग से बचाव के लिए जारी की गई गाईड लाईन में स्पष्ट लिखा है कि पंडाल में आने व आने के लिए गुफानुमा रास्ता न बनाएं। जबकि इस पंडाल में गुफानुमा रास्ता ही बनाया गया है। घटना का कारण लापरवाही ही थी। लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow