फ़िरोज़ाबाद :- संतान की लंबी उम्र के लिए देवी देवतायों की पूजा अर्चना ओर भोग के रूप में मुर्गी के अंडों का लगता है

आपने मंदिरों में प्रसाद, नारियल फल और फूल तो चढ़ते देखे होंगे लेकिन फिरोजाबाद में एक ऐसा भी मंदिर है जहां सदियों से सिर्फ। और सिर्फ अंडों से देवता की पूजा की जाती है. यही नहीं, बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आते है

आपने मंदिरों में प्रसाद, नारियल फल और फूल तो चढ़ते देखे होंगे लेकिन फिरोजाबाद में एक ऐसा भी मंदिर है जहां सदियों से सिर्फ। और सिर्फ अंडों से देवता की पूजा की जाती है. यही नहीं, बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आते  है और अंडा चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर फिर अंडा चढ़ाया जाता है

दरअसल, यह मंदिर फिरोजाबाद जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव बिलहना में स्थित है. मंदिर में जो देवता विराजमान है, उन्हें नगरसेन बोला जाता है. इसलिए इस मंदिर को भी बाबा नगर सेन का मंदिर नाम दिया गया है. यहां बैशाख अष्टमी के दिन हर साल भव्य मेला लगता है. साथ ही भारी मात्रा में श्रद्धालु का हुजूम उमड़ता है.

 यहां प्रसाद के रूप में अंडा चढ़ाया जाता है. इसे चढ़ाने से बच्चों की बीमारियां दूर हो जातीं हैं. वहीं, रविवार को आयोजित मेले में काफी संख्या में भक्त खासकर महिलाओं ने अंडा चढ़ाकर बाबा नगर सेन से अपने बच्चों की सलामती की प्रार्थना की. मंदिर से जुड़े लोग बताते हैं कि यह परंपरा दशकों पुरानी है।               

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow