दशहरा के अवसर पर आउट हुआ प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म "हिंदुस्तानी" का फर्स्ट लुक

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म "हिंदुस्तानी" का फर्स्ट लुक दशहरा के अवसर पर आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में चिंटू हाथ में तीर धनुष लिए एक रावण जैसी काया का वध करने को तैयार है, जिसे धारण करते नजर आ रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह। वेब म्यूजिक प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण सांवरे फिल्म्स कर रही है। फिल्म की कहानी क्या होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिल्म के पोस्टर ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। चिंटू फिल्म के फर्स्ट लुक में बेहद अलग और अनोखी अंदाज में नजर आ रहे हैं।

दशहरा के अवसर पर आउट हुआ प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म "हिंदुस्तानी" का फर्स्ट लुक

दशहरा के अवसर पर आउट हुआ प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म "हिंदुस्तानी" का फर्स्ट लुक

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म "हिंदुस्तानी" का फर्स्ट लुक दशहरा के अवसर पर आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में चिंटू हाथ में तीर धनुष लिए एक रावण जैसी काया का वध करने को तैयार है, जिसे धारण करते नजर आ रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह। वेब म्यूजिक प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण सांवरे फिल्म्स कर रही है। फिल्म की कहानी क्या होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिल्म के पोस्टर ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। चिंटू फिल्म के फर्स्ट लुक में बेहद अलग और अनोखी अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय कुमार यादव है, जिन्होने फिल्म "हिंदुस्तानी" को लेकर कहा कि फिल्म "हिंदुस्तानी" मनोरंजन का जखीरा है और यह जब रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब भाएगी। फिल्म की हैरतअंगेज कहानी इस फिल्म की यूएसपी है, जिसे इस फिल्म में खूब भुनाया गया है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी, उससे पहले फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक से रिलीज होगी। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। वही फिल्म को लेकर उत्साहित प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाओं के साथ कहा कि हिंदुस्तानी धरती पर बढ़ता जब अत्याचार है / संत सनातन कि रक्षा को लेते राम अवतार है/ मर्यादा में रहते तबतक जबतक मर्यादा बची रहे/मर्यादा जब भंग हो जाए करते रावण संहार है। 

विदित हो कि फिल्म "हिंदुस्तानी" के निर्माता निर्माता विजय यादव हैं। निर्देशक नीलमणि सिंह हैं। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ यामिनी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, मनोज द्विवेदी, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, ग्लोरी मोहंता, सोनिया मिश्रा, सुष्मिता मिश्रा, गजेंद्र त्रिपाठी, अनुराधा यादव, रिंकू आयुषी, अर्जुन यादव, इंद्रसेन यादव,  केशव राम और गेस्ट अपीयरेंस में रितु सिंह हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा और सुनील झा हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी माही सेरला, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow