पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री जन्मदिवस के अवसर पर अपने 75 दिवसी कार्यक्रम के तहत ईश्वर गंगी वार्ड में किया प्रवास

Former Minister and City South MLA Dr. Neelkanth Tiwari stayed in Ishwar Gangi Ward as part of his 75-day program on the occasion of Prime Minister's birthday

पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री जन्मदिवस के अवसर पर अपने 75 दिवसी कार्यक्रम के तहत ईश्वर गंगी वार्ड में किया प्रवास

पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री जन्मदिवस के अवसर पर अपने 75 दिवसी कार्यक्रम के तहत ईश्वर गंगी वार्ड में किया प्रवास
वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी जी 74 वें जन्म दिवस 17 सितंबर के पूर्व  5 जुलाई से 17 सितम्बर तक  75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
वॉर्ड प्रवास के 8वें दिन यह कार्यक्रम ईश्वरगंगी वॉर्ड में चलाया गया।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बारिश के बावजूद दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जन दारानगर त्रिमुहानी पर एकत्रित हुए एवम   विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ वार्ड का भ्रमण कर स्वच्छता किए एवम जगह जगह उखड़े पत्थरों एवम अन्य समस्यायों के निराकरण के लिए नगर निगम के अधिकारी जो साथ चल रहे थे निर्देशित किया गया।
भ्रमण के बाद दारानगर पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया ।पार्क में गंदगी, मालवा एवम जंगल की शक्ल ले चुके घास पुश की सफाई की गई एवम उपस्थित जोनल अधिकारी को पूरे दिन कर्मचारी लगाकर सम्पूर्ण पार्क को साफ करने का निर्देश दिया गया।
विशिष्ट जन संपर्क में घर पर ही चिकित्सारत पुराने कार्यकर्ता पूरन चंद सेठ के आवास पर उनका हाल चाल लिया गया ।
बाद में चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में विधायक पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी , मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, तारकेश्वर गुप्ता बंटी, टिंकू अरोड़ा, कृष्ण कुमार गुप्ता, किशन सेठ, आदि लोग शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow