एडीजी-112 की पहल पर चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू

Foएडीजी-112 श्री अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन अभियान की शुरुआत वाराणसी के भैंसासुर घाट से हुई। जहां पर नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व जनसभा कर नागरिकों को जागरूक किया गया।

एडीजी-112 की पहल पर चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू

एडीजी-112 की पहल पर चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू

कलाकारों की टोली बता रही है यूपी-112 की योजनाओं के फायदे

एडीजी-112 श्री अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन अभियान की शुरुआत वाराणसी के भैंसासुर घाट से हुई। जहां पर नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व जनसभा कर नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि केवल झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है। 


श्री ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी ने 112 की सेवाओं को और व्यापक रूप से जन साधारण तक पहुँचाने हेतु सोशल मीडिया व अन्य सभी माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिये। 
भैसासुर घाट के बाद सिटी रेलवे स्टेशन, जागरण स्कूल के पास, कैंट रेलवे स्टेशन के साथ-साथ संकट मोचन मंदिर के पास जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले जागरूक सूचनाकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक लोगों की जान बचाने का कार्य करने वाले गोताखोर बुद्धन जी को पीआरवी का प्रतीकात्मक माडल देकर सम्मानित भी किया गया।

यह जागरूकता कार्यक्रम मोहिनी पाठक अपर पुलिस अधीक्षक यूपी-112 के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह, निरीक्षक रामायण यादव, एसआई धनांजय यादव व यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से आयीं टीम मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow