दोना पत्तल मशीन टूल किट्स एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया जायेगा
वाराणसी। शासन द्वारा उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रवासियों एवं अन्य जो भी लोग दोना पत्तल बनाना जानते है तथा अनुभव रखते है उन्हे निःशुल्क दोना पत्तल मशीन टूल किट्स वितरण
वाराणसी। शासन द्वारा उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रवासियों एवं अन्य जो भी लोग दोना पत्तल बनाना जानते है तथा अनुभव रखते है उन्हे निःशुल्क दोना पत्तल मशीन टूल किट्स वितरण के अलावा भूजा का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को उनके जीवन स्तर को उँचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु पॉपकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि योजनाओं का लाभ लोगों को लेने के आवेदन पत्र करना होगा। तत्पश्चात गठित जनपद स्तरीय कमेटी के माध्यम से चयन उपरान्त चयनित व्यक्तियों को शासन की योजना एवं मंशा के अनुरूप दोना पत्तल मशीन टूल किट्स एवं पॉपकार्न मशीन का वितरण कराया जायेगा।
आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 25 अप्रैल तक जमा करना होगा। उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये जिला
ग्रामोद्योग कार्यालय एस.-24/6-21 -घ, टकटकपुर ताजपुर एवं मो0नं0- 9580503155 पर सम्पर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?