"द ग्लोरी इंग्लिश स्कूल" में फ्री आई चेक-अप कैंप का किया गया आयोजन
वाराणसी:- "द ग्लोरी इंग्लिश स्कूल" में फ्री आई चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में सैंटौर फार्मास्यूटिकल कंपनी ,परहित मेडिकल एजेंसी एवं विवेक नेत्रालय के सहयोग से बच्चों और उनके अभिभावकों का फ्री आई टेस्ट करके दवाएं वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में डॉ विवेक सिंह (एम एस आप्थाल्मालॉजी) द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों का आंख संबंधित बीमारियों का चेकअप किया गया और आंखों के उचित रखरखाव की सलाह एवं दवाएं प्रिसक्राइब की गई। कार्यक्रम के संयोजक "ग्लोरी इंग्लिश स्कूल"के प्रबंध निदेशक डॉक्टर जेएस राय ने बताया कि ।।अच्छी शिक्षा , अच्छा स्वास्थ्य ।। दोनों साथ साथ ।। कार्यक्रम के तहत बिभिन्न तरह बीमारियों से बचाव के लिए हर महीने स्कूल में फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प आयोजित कर बिशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा जाँच, दवाइयाँ एवं उचित सलाह दी जाती है।
डॉ जे एस राय नेबच्चों के अभिभावकों को आंखों की सुरक्षा के लिए बच्चों को मोबाइल से दूर रहने एवं उचित खानपान की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्या पूर्णिमा दुबे ,प्रतिमा घोष ,चंचल यादव, कावेरी, संजू सिंह, सोनाली ,शालिनी, जयंती, रागिनी, शिखा ,शुभम, विकास, सुरेश कुमार विप्लव मन्ना एवं परहित मेडिकल एजेंसी के विनोद कुमार दुबे ने सहयोग किया। कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार प्राचार्या पूर्णिमा दुबे ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?