स्वतंत्रता आधुनिककाल का प्रमुख राजनीतिक दर्शन है। यह दिवस स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है:- नीलकंठ तिवारी
वाराणसी, 15 अगस्त। स्वतंत्रता आधुनिककाल का प्रमुख राजनीतिक दर्शन है। यह दिवस स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जन-जन में अद्धभूत भाव है। वर्ष 2047 में जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे,
वाराणसी, 15 अगस्त। स्वतंत्रता आधुनिककाल का प्रमुख राजनीतिक दर्शन है। यह दिवस स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जन-जन में अद्धभूत भाव है।
वर्ष 2047 में जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तब भारत परम वैभवशाली विकसित देश होगा। यह विचार स्वतंत्रता दिवस पर काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित खेल पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विधायक और पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ॰ नीलकंठ तिवारी ने व्यक्त किये।
उन्होंने आजादी के विविध आयामों को रेखांकित भी किया। संघ के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह ने स्वागत और महामंत्री डा॰ अत्रि भारद्वाज, क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी ने विचार रखें। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के मंत्री पंकज त्रिपाठी ने और संचालन रोहित चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर 34वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैठमिंटन स्पर्धा में विजेता आलोक गुप्ता एवं उपेजता प्रशांत मोहन, इसी क्रम में संदीप गुप्ता व शंकर चतुर्वेदी, शंतरज में संदीप गुप्ता व अमित मिश्रा एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस में चंदन रूपानी व पंकज त्रिपाठी को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण सेवा ट्रस्ट के बच्चों ने प्रिया जायसवाल के निर्देशन में प्रस्तुति दी। योगेश फिलिप और किशोर का गायन हुआ। इससे पूर्व पूर्वाह्न संघ के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह ने संघ भवन पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कमलेश चतुर्वेदी, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, राघेश्याम कमल, अशफाक सिद्दीकी, आलोक मालवीय, डा. नागेश पाठक, विनय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्ता, केडीएन राय, पूर्व महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, एके लारी, सुधीर गणोरकर, अजय राय, आर संजय, संदीप गुप्ता, अखिलेश मिश्र, आलोक श्रीवास्तव, सुशील मिश्र, रोशन जायसवाल, राजेश सेठ, विमलेश चतुर्वेदी, अरूण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?