जीआई(भौगोलिक संकेतक) कार्यशाला का हुआ आयोजन

वाराणसी। दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर 16 से 21 अक्टूबर के मध्य आयोजित जी०आई० महोत्सव में जेम आधारित कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें जेम सलाहकार नीरज निकुंज द्वारा भारत सरकार द्वारा शासकीय विभागों में सरकारी खरीद हेतु विकसित जेम (गर्वनमेन्ट ई-मार्केट प्लेस) पोर्टल सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिया गया।

जीआई(भौगोलिक संकेतक) कार्यशाला का हुआ आयोजन

जीआई(भौगोलिक संकेतक) कार्यशाला का हुआ आयोजन

जी०आई० उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट जी०आई० उत्पादों को सूचीबद्ध कर सम्बन्धित विवरण/साहित्य तैयार किया जाए-श्रुति सिंह

         वाराणसी। दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर 16 से 21 अक्टूबर के मध्य आयोजित जी०आई० महोत्सव में जेम आधारित कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें जेम सलाहकार नीरज निकुंज द्वारा भारत सरकार द्वारा शासकीय विभागों में सरकारी खरीद हेतु विकसित जेम (गर्वनमेन्ट ई-मार्केट प्लेस) पोर्टल सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिया गया।
        उक्त श्रृंखला में संयुक्त सचिव, उद्योग संवर्धन तथा आन्तरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय श्रुति सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ही जीआई(भौगोलिक संकेतक) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी
गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया तथा वर्तमान परिदृश्य में जी०आई०
उत्पादों की महत्ता एवं जी०आई०उत्पादों के बाजार विकास में उपस्थित चुनौतियों की चर्चा
की गयी। भारत सरकार की संयुक्त सचिव, उद्योग संवर्धन तथा आन्तरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय श्रुति सिंह ने अपने सम्बोधन में जी०आई० उत्पादों के वैश्विक परिदृश्य की चर्चा की तथा जी०आई० उत्पादों के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के वैश्विक बाजार में संरक्षण हेतु जागरूकता एवं पारस्परिक समझौते दिये जाने पर जोर दिया गया। वैश्विक निर्यात बाजार में उत्तर प्रदेश एवं समग्र रूप से देश के जी०आई० उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट जी०आई० उत्पादों को सूचीबद्ध कर सम्बन्धित विवरण/साहित्य तैयार किया जाए। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा


जी०आई० उत्पादों के बाजार विकास, डिजाईन, पैकेजिंग, प्रदर्शनी/कार्यशाला के आयोजन आदि को बढ़ावा देने के लिए विशेष फण्ड का प्राविधान किया जा रहा है। सरकार द्वारा जी०आई० उत्पाद के बौद्धिक सम्पदा के अधिकारों के रक्षा के लिए भी विशेष प्रयास एवं मौजूदा प्राविधानों की समीक्षा की जा रही है। जी०आई० विशेषज्ञ डॉ रजनीकान्त (पद्मश्री से सम्मानित) ने जी0आई0 के सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चेन) के बारे में अवगत कराया, उनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नवीन जी०आई० पंजीकरण के बारे में बताया गया तथा अर्थव्यवस्था के आकार को बड़ा करने तथा वैश्विक निर्यात बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में जी०आई० उत्पादों की भूमिका की चर्चा की गयी। इसके साथ ही पंजीकृत जी०आई० उत्पादों के अधिकृत प्रयोक्ता (अर्थाराईज्ड यूजर) के पंजीकरण के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाते हुए इनकी संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।जी०आई० महोत्सव अन्तर्गत भारत सरकार के जी0आई0 रजिस्ट्री द्वारा जी०आई० अर्थाराइज्ड यूजर के लिए भी पंजीकरण कैम्प संचालित किया जा रहा है।  

   
        प्रश्नोत्तर सत्र में बनारस ब्रोकेड एवं साड़ी जी०आई० उत्पाद से अमरेश कुशवाहा ने सुझाव दिया कि उत्पाद से जुड़े स्टेक होल्डर्स को डिजाइन सम्बन्धित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। आई०आई०ए० के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने सुझाव दिया कि जी०आई० उत्पादों की मार्केटिंग पर्यटन के साथ जोड़कर किया जाए, विदेशों के तर्ज पर विशेषीकृत क्राफ्ट विलेज विकसित किये जाए तथा स्थानीय होटलों, टूर आपरेटरों को सूचना/विवरण उपलब्ध कराया जाए। समस्त जी०आई० उत्पादों को बिक्री के समय जी०आई० टैग एवं यथासम्भव प्राइस बारकोड लगाये जाने को प्रोत्साहित/जागरूक किया जाए। साथ ही जी०आई० उत्पादों की प्रकृति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट पैकेजिंग भी की जाए। इस हेतु इण्डियन इन्स्टीट्यूट आफ पैकेजिंग को निर्देशित किया जाए। इस पर संयुक्त सचिव ने अपनी सहमति दी तथा इण्डियन इन्स्टीट्यूट आफ पैकेजिंग एवं अन्य स्थानीय संस्थान के विद्यार्थियों को जी०आई० उत्पादों को पैकेजिंग प्रोटो टाइप विकसित करने तथा सम्बन्धित उद्योगों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस कार्य की निगरानी एवं समन्वय की जिम्मेदारी सी-पैम को दी गयी। पीयूष अग्रवाल उद्यमी ने लकड़ी के खिलौने के जी०आई० दर्जा हासिल होने के उपरान्त इस कला के पुर्नजीवित होने हेतु धन्यवाद दिया तथा इससे जुड़े कारीगरों हेतु विशेष आर्थिक सुरक्षा एवं सुनिश्चित खरीदारी की मांग की गयी, जिस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा अपने स्तर से सीधी खरीद करने के बजाए प्रशिक्षण, डिजाईन, विपणन, पैकेजिंग आदि उपायों के द्वारा सहायता लगातार दी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित
ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत वूडेन लेकरवेयर एण्ड टॉयज एक चयनित उत्पाद है, जिसे समस्त प्रकार की सहायता दी जा रही है। अमिताभ अध्यक्ष, पूर्वांचल निर्यातक संघ ने जी०आई० उत्पादों पर बिक्री के समय अनिवार्य रूप से जी०आई० टैग एवं उत्पाद का संक्षिप्त विवरण संलग्न करने पर जोर दिया तथा प्रसिद्ध हस्तियों को इसका ब्रांड अम्बेस्डर बनाये जाने की जरूरत बताई। नवीन कपूर उद्यमी ने जी०आई० उत्पादों के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने पर जोर दिया। अन्त में उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग में अपने सम्बोधन में इस जी०आई० महोत्सव के अभी एक शुरूआत होने के सम्बन्ध में बताया गया तथा जी०आई०उत्पादों के समग्र विकास के लिए समस्त सरकारी, गैर सरकारी के हितधारकों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया। श्री सिंह द्वारा संयुक्त सचिव, डॉ० रजनीकान्त एवं समस्त गणमान्य अतिथियों को इस कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला समाप्ति की घोषणा की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow