जनभागीदारी दारी से ही गाँधी जी के स्वच्छ भारत कर सपना साकार होगा - निशा यादव
वाराणसी 29 सितम्बर 23 स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार वाराणसी द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज,मलदहिया वाराणसी में स्वछता ही सेवा विषय पर गोष्ठी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, रैली और श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी l प्रधानाचार्या श्रीमती निशा यादव ने कहा कि गंदगी से लोग तमाम बीमारियों से ग्रसित होते हैं

जनभागीदारी दारी से ही गाँधी जी के स्वच्छ भारत कर सपना साकार होगा - निशा यादव
जी जी आई सी मलदहिया में स्वच्छता
ही सेवा पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी 29 सितम्बर 23
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार वाराणसी द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज,मलदहिया वाराणसी में स्वछता ही सेवा विषय पर गोष्ठी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, रैली और श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी l
प्रधानाचार्या श्रीमती निशा यादव ने कहा कि गंदगी से लोग तमाम बीमारियों से ग्रसित होते हैं
हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम जहां भी रहे वहां गन्दगी न करें और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें l
हमारी काशी सबसे सुंदर हो स्वच्छ काशी, भव्य काशी हो
प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गाँधी जी के सपने को हम सबमिल कर सामूहिक रूप से पूरा करेंगें। हमारी जिम्मेदारी कि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ्य देश दे सके । उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपलोगों ने जो स्वच्छता की शपथ ली है इस संकल्प की शुरुआत आज से ही अपने विद्यालय से करें ।
एक छोटी शुरूआत जब बड़ा आकर लेगी तभी गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा ।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ लालजी ने बताया कि
15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने पर 2 अक्टूबर 2023को स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा l स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय "कचरा मुक्त भारत" है।
विद्यार्थियों ने हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने और गावं -गांव गली -गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने की शपथ ली l प्रश्नोतरी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता ही सेवा के बारे में जानकारी दी गई l कार्यक्रम में कालेज कि शिक्षिका किरन बाला सिंह, खत्री सैय्यदा कनीज फातमा, ऋचा गुप्ता, रेनू यादव, प्रतिभा जायसवाल आदि शामिल रहीं l
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दस विजेता प्रगति पाण्डेय, खुशी विश्वकर्मा, निकिता सोनी स्वास्तिका, रिद्धिमा मौर्या, आयुषी यादव, अन्नपूर्णा,आशिन पटेल, संस्कृति और इस्मत बानों को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया l
What's Your Reaction?






