गैंग ऑफ गुजरात आज यूपी को लूट रहे हैं-- पल्लवी पटेल
प्रयागराज ( शंकरगढ ) देश की सरजमीं पर जन्मे गौतम बुद्ध ने कहा था की बहुजन हिताय बहुजन सुखाय। इन्हीं सिद्धांतों को लिपिबद्ध कर डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया है ।उक्त बातें शंकरगढ़ के शुरवल साहनी के अंबेडकर चौक में आयोजित महात्मा बुद्ध के प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सिराथू विधानसभा की विधायक तथा अपना दल कमेंरावादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पल्लवी पटेल ने कही।
गैंग ऑफ गुजरात आज यूपी को लूट रहे हैं-- पल्लवी पटेल
जनपद के यमुनानगर इलाके के सुरवल सहनी गांव अम्बेडकर चौराहा पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करने आयी थी पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल ने जाति जनगणना एवं आरक्षण के साथ साथ बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
प्रयागराज ( शंकरगढ ) देश की सरजमीं पर जन्मे गौतम बुद्ध ने कहा था की बहुजन हिताय बहुजन सुखाय। इन्हीं सिद्धांतों को लिपिबद्ध कर डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया है ।उक्त बातें शंकरगढ़ के शुरवल साहनी के अंबेडकर चौक में आयोजित महात्मा बुद्ध के प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सिराथू विधानसभा की विधायक तथा अपना दल कमेंरावादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पल्लवी पटेल ने कही।
डाक्टर पटेल ने कहा कि एक दलित का बेटा जिसे हमेशा तिरस्कार मिला उसने संविधान बनाते हुए सभी के हितों का ध्यान रखा। यही उद्देश्य लेकर डॉक्टर सोनेलाल ने अपना कारवा चलाया। उन्होंने अयोध्या में अपने 5 लाख अनुवाइयों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया तथा संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा जिस देश ने तथागत बुद्ध के सिद्धांतों को माना है वह आज टेक्नोलॉजी में बहुत ही आगे चला गया है । उन्होंने इसका उदाहरण चीन तथा जापान का देते हुए कहा कि यह देश टेक्नोलॉजी में भारत देश से बहुत आगे निकल चुके हैं। डॉक्टर पल्लवी ने कहा यदि आपके साथ अन्याय हो रहा है तो इतिहास का पन्ना पलटिए समाधान मिल जाएगा
उन्होंने कहा हमारे देश के पिछड़े पन की सबसे बड़ा कारण वर्ण व्यवस्था है। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि आंदोलन शिक्षा के लिए होनी चाहिए ना की मंदिर मस्जिद के लिए।
उन्होंने कहा कि देश की कमान जब तक कमेरा समाज के हाथों में नहीं आएगी तब तक देश का विकास नहीं हो सकता । उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से जेब के पेन का केवल ढक्कन दिखता है। इसी तरह से कमेरा समाज जेब में घुसा है। ढक्कन वाला राज्य कर रहा है ।जाति जनगणना पर उन्होंने कहा जाति जनगणना होनी चाहिए तथा यह होना चाहिए जिसकी जितनी जनसंख्या उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए। डाक्टर पटेल ने कहा केंद्र सरकार जातीय जनगणना का विरोध कर रही है लेकिन पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला आरक्षण लागू कर दिया।उन्होंने कहा आज देश की युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ।चारों तरफ आगराजकता फैली हुई है ।सरकारी संस्था ने बेची जा रही हैं। जिसके चलते सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही है। यह सब केंद्र सरकार की आरक्षण को समाप्त करने की सोची समझी रणनीति है। उन्होंने आगे कहा कि गुजराती गैंग देश को लूट रहा है,वाराणसी में मरे जानवरों को उठाने का ठेका भी गुजरातियों को मिला है,
कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह,व अध्यक्षता मेवा लाल सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट रहे।इस मौके पर सुरेश कुशवाहा, विजय चितौरी, ब्लाक प्रमुख शंकरगढ निर्मला देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख शंकरगढ गुलाब कली,शोभ नाथ कुशवाहा,समर जीत सिंह,किरन देवी, लल्लन सिंह पटेल, राम चरन विंद ब्लॉक अध्यक्ष अपनादल कमेरावादी ओम प्रकाश सिंह आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
What's Your Reaction?