अस्सी घाट पर होगा गंगा दशहरा विराट प्राकट्य उत्सव मेला

varanasi liveupweb शनिवार को सिगरा स्तिथएक निजि स्थान पर पत्रकार वार्ता में 7 जून को होने वाली गंगा दशहरा पर्व में बड़े आयोजन की तैयारी के संदर्भ में अध्यात्म गो सेवा मिशन ट्रस्ट के प्रमुख यमुना

अस्सी घाट पर होगा गंगा दशहरा  विराट प्राकट्य उत्सव मेला

varanasi  liveupweb शनिवार को सिगरा स्तिथएक निजि स्थान पर पत्रकार  वार्ता में 7 जून को होने वाली गंगा दशहरा पर्व में बड़े आयोजन की तैयारी के संदर्भ में अध्यात्म गो सेवा मिशन ट्रस्ट के प्रमुख यमुना पुत्र गौ भक्त श्री पंकज शास्त्री जी महाराज ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था द्वारा ब्रह्मराष्ट्र एकम और माँ गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को होने वाली गंगा दशहरा को भव्य रूप से मनाया जाएगा ।  ये कार्यक्रम 2 दिवसीय का होगा जिसमें पहले  8 जून को अस्सी घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक 5500 मीटर की लंबी साड़ी काशी में पहली बार माँ गंगा को भावपूर्ण और रीति रिवाजों से अर्पित की जाएगी और सांध्यकालीन में  सांस्कृतिक संध्या से माँ गंगा के गुणों का गायिकी वंदन होगा।  दूसरे दिन 9 जून को अन्नकूट का 56 भोग लगाया जाएगा जिसमे लाखो श्रद्धालुओं को दर्शन भोग के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन प्रमुख और ब्रह्मराष्ट्र एकम से सचिन सनातनी ने बताया कि हम सभी काशी वासियों का ये सौभाग्य वाला दिन होगा जब मोक्षदायिनी नगरी काशी में इस बार गंगा महाउत्सव को मेले का रूप भी दिया जाएगा । सचिन जी ने ये भी बताया कि माँ गंगा सदियों से हमारी संस्कृति और सभ्यता को विकसित करती आ रही है और पापनाशिनी गंगा के इस विराट प्राकट्य उत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन समिति से शामिल हुए शशिप्रकाश, डॉ सुधीर मिश्र, विपिन सेठ, अमित सिंह, धीरेंद्र पांडेय, प्रिया मिश्रा, भावना विश्वास, जतिन, पवन, कुशल, सुजीत, संतोष, रजनी, गोलू आदि लोग पत्रकार वार्ता  उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow