बलिया जिले में गंगामित्रों ने चलाया गंगा पाठशाला

बलिया जिले में गंगामित्रों ने चलाया गंगा पाठशाला

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ( ईको-स्किल्ड गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस टीम ) पिछले तीन वर्षों से लगातार गङ्गा के पाँच पहलुओं ( अविरल-गङ्गा, निर्मल-गङ्गा,अर्थ-गङ्गा,आध्यात्मिक गङ्गा व पारिस्थितिक गङ्गा ) पर कार्य कर रही है ।

वहीं बलिया जिले के ब्लॉक दुबहर सुनैना देवी चेरिटेबल ट्रस्ट (श्री साईं एकेडमी ) में गंगामित्रों ने चलाया गंगा पाठशाला । जिनमें संस्था के 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया । गंगामित्र समन्वय धर्मेन्द्र पटेल ने बच्चों को माँ गंगा की महत्ता व उद्भव के बारे में विधिवत जानकारी दी । 

गंगामित्र सह-समन्वयक कमलेश यादव ने गङ्गा पाठशाला के दौरान बच्चों को गङ्गा आविर्भाव तथा पांच प्रदेशों व गङ्गा-स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी । गंगामित्र सह-समन्वयक अजीत पटेल ने प्रोग्राम के दौरान बच्चों को जैव विविधता व राष्ट्रीय जलीय जीव ( डॉल्फिन ) के बारे में रूबरू कराया ।

यह संस्था ग्रामीण बच्चों के निम्न शुल्क में एक अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही है संस्था की प्रधानाचार्या अनिता सिंह ने गंगामित्रों के कार्यो की प्रशंसा कि तथा गंगामित्र के चेयरमैन का भी आभार प्रकट किया । 

प्रोग्राम के उपरांत ट्रस्ट के बच्चों ( अमित यादव, रिषभ मिश्रा, प्रियंका पांडेय व अंश यादव ) ने भी अपना-अपना अनुभव प्रकट किया ।

गंगापाठशाला के दौरान गंगामित्र कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र पटेल, सह-समन्वयक अजीत पटेल व कमलेश यादव की भूमिका सराहनीय रही ।उल्लेखनीय है कि गंगामित्रों को संस्था के चेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक आदरणीय प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशिक्षित किया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow