हेलमेट नहीं पहनने वालों को दिया फूल, गांधीगिरी करते पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

हेलमेट नहीं पहनने वालों को दिया फूल, गांधीगिरी करते पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ


एंकर--सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र के साथ नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रतिदिन ही यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक व लापरवाह वाहन चालकों को दंडित किया जा रहा है। लेकिन इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने अपना तरीका थोड़ा तरीका बदल दिया। हेलमेट नहीं पहनने वालों और कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को पुलिस ने प्रेम से रोका और गुलाब का फूल भेंट कर उनसे नियम पालन का अनुरोध किया।

वीओ--पटेल तिराहे पर कुछ ऐसा ही अभियान पुलिस ने चलाया। हेलमेट न लगाकर बाइक चलाने वालों को सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी ने यातायात प्रभारी रामयतन यादव के साथ रोका और उनसे हेलमेट न लगाने का कारण पूछा। ऐसे लोगों को गांधीगिरी करते हुए प्यार से गुलाब का फूल देकर उन्हें जागरुक भी किया गया। इसके बाद इन्हें मुफ्त हेलमट पहनाने के बाद ही आगे जाने दिया। यातायात पुलिस की इस गांधीगिरी से शर्म से काठ हुए लोगों ने आगे से यातायात नियमों का पालन करने का वादा किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow